बालिका आवासीय छात्रावास का शिलान्यास
udaipur. खेरवाडा में एक समारोह में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री दयाराम परमार ने खेरवाडा ब्लॉक की 2 हजार 44 जनजाति छात्राओं को साइकिलों का वितरण किया। इससे पूर्व उन्होंने यहां 34 लाख रुपए की लागत से बनने वाले छात्रावास भवन का शिलान्यास भी किया। उन्होंरने कहा कि निर्धन बालिकाओं व जनजाति बालिकाओं को स्कूल आने-जाने के लिए साइकिलें उपलब्ध कराई जा रही है तथा जनजाति की महाविद्यालय जाने वाली प्रतिभावान बालिका को स्कूटी की योजना चलाई जा रही हैं। जनजाति छात्राओं को छात्रवृति की भी योजना है तथा कम्प्यूटर का प्रशिक्षण भी दिया जाता हैं। उन्होंने कहा कि बालिकाएं इन सभी योजनाओं का लाभ उठाए और शिक्षित बनकर विकास की मूलधारा से जु$डे।
उन्होंने बालिका परीक्षा परिणाम में बढोतरी करने की अध्यापकों एवं बालिकाओं दोनों से अपेक्षा की। उन्होंने छात्र-छात्राओं का आव्हान किया कि वे अच्छे शिक्षाविदें से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को संवारे तथा कम्प्यूटर शिक्षा से आवश्यक रुप से जुडें। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि वे बालिकाओं को विज्ञान एवं वाणिज्य विषयों में प्रवेश के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि राजकीय महाविद्यालय खेरवा$डा में सभी विषयों के व्याख्याताओं के पद भर दिए गए। उन्होंने संस्था प्रधान को सामान्य ज्ञान की अतिरिक्त क्लास प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए। विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सीता शर्मा ने बताया कि जिले में 8 हजार 500 जनजाति बालिकाओं को साइकिलों का वितरण किया जा रहा हैं इसमें से सर्वाधिक खेरवाडा ब्लॉक में 2 हजार 44 साइकिलें दी जा रही हैं।
udaipur news
hindi news