जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने संभाला पदभार
उदयपुर। नवनियुक्त युवा जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने कहा कि उनकी प्राथमिकता विश्व के नम्बर वन शहर को उसके स्थान पर बरकरार रखने के साथ यथासंभव नवाचार प्रयोग करने की रहेगी।
गुप्ता शनिवार को यहां जिला कलक्टर का कार्यभार संभालने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2006 बैच के अधिकारी गुप्ता ने पूर्व जिला कलक्टर आशुतोष एटी पेंडणेकर के अधूरे छोड़े कार्यों को पूरा करने और रोड नेटवर्क को आगे बढ़ाने का संकल्प जताया। उन्होंने कहा कि जनजाति क्षेत्रों में शिक्षा, चिकित्सा एवं ग्रामीणों की आजीविका पर फोकस किया जाएगा।
पंजाबी मूल के श्री गुप्ता के सुबह कलेक्ट्रेट पहुंचने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) छोगाराम देवासी, प्रोटोकॉल अधिकारी पुष्पेन्द्रसिंह शेखावत, एसडीओ अनिल शर्मा आदि ने स्वागत किया। इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर मनवीरसिंह अत्री, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी केसी लखारा, डीडीआईटी शीतल अग्रवाल, निजी सहायक राधेश्याम शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
श्री गुप्ता ने प्रशासनिक कार्यकाल की शुरूआत गंगानगर में एसडीएम के पद से की थी। इसके बाद जोधपुर नगर निगम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, फिर प्रतापगढ़, झालावाड़, चूरु में जिला कलक्टर रह चुके हैं।