उद्योगपतियों ने भेजी राहत सामग्री
उदयपुर। हाल ही नेपाल में घटित भूकम्प त्रासदी पीडि़तों के लिए उदयपुर जिले की ओर से पुनीत पहल करते हुए राहत सामग्री का मानवीय प्रयास किया गया है। उदयपुर जिला प्रशासन के प्रयासों से नेपाल भूकम्प त्रासदी पीडि़तों की सहायतार्थ गणमान्य व्यक्तियों एवं संस्थाओं की ओर से राहत सामग्री वाहन सोमवार को उदयपुर से रवाना हुआ जो राजस्थान सरकार के स्तर पर नेपाल भेजा जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी गिर्वा अनिल शर्मा ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी गिर्वां, तहसीलदार कार्यालय गिर्वा, तहसीलदार कार्यालय बडगांव, तहसीलदार कार्यालय मावली, सब रजिस्टार, प्रथम की ओर से 61 हजार 500 की सामग्री, शान्तिलाल मेहता, शांतिलाल जैन, केजी गट्टानी एवं शांतिलाल मारू की ओर से 51-51 हजार की सामग्री, भूपेन्द्रसिंह बाबेल की ओर से 50 हजार की सामग्री, बीआर अग्रवाल, गोविन्द अग्रवाल, गोपाल मुणेत, दिलीप मूण्दड़ा, जेपी अग्रवाल, विनोद अग्रवाल एवं श्याम सिरोया की ओर से 31-31 हजार की सामग्री, रोटरी क्लब व अरूण मुर्डिया की ओर से 25-25 हजार की सामग्री, भरत बम्ब, जितेश कुमावत, एलीट रोटरी क्लब एवं बाबुलाल मोटावत की ओर से 21-21 हजार की राहत सामग्री, अनिल पुरोहित की ओर से 11 हजार की सामग्री एवं श्री शिवदल मेवाड़ के मनीष मेहता व अन्य की ओर से 10 हजार 216 की राहत सामग्री प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि चावल-दाल थोक व्यापार संघ उदयपुर की ओर से भूकम्पपीडि़तों की सहायतार्थ 5 टन चावल एवं 2.5 टन दाल प्रदान की गई है। इसी प्रकार तहसीलदार कार्यालय गोगुन्दा की ओर से 3360 किलो चावल, होटल एसोसिएसन की ओर से 600 किलो चावल, तहसीलदार कार्यालय वल्लभनगर की ओर से 50 किलो चावल, तहसीलदार कार्यालय ऋषभदेव की ओर से 350 नग कंबल, तहसीलदार कार्यालय झाड़ोल की ओर से 125 किलो चावल, कंबल 10 नग, 10 कार्टन बिस्किट व 10 किलो दाल, जलदाय सहायक अभियंता दयानंद सोनी की ओर से 110 किलो चावल, सीडीपीओ झाड़ोल की ओर से 100 किलो चावल तथा राजस्थान मेडिकल एण्ड सेल्स रिप्रजेन्टेटीव उदयपुर की ओर से 20 हजार की दवाई भूकम्पपीडि़तों की सहायतार्थ प्रदान की गई है।