महाराणा प्रताप का 475 वी जयंती सात दिवसीय समारोह
उदयपुर। कहीं महाराणा उदयसिंह की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक तो स्वामीभक्त चेटक की महाआरती तो कही अखाडा़ प्रदर्शन। सोमवार को सुबह से शाम तक महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष में उल्लासपूर्ण माहौल रहा।
चेटक अश्वा पूजन, महाआरती, अखाड़ा प्रदर्शन : नगर निगम तथा मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 475वीं जयंती के सात दिवसीय कार्यक्रम के तहत छठे दिन सोमवार को भारतीय जनता मजदूर मोर्चा, ओम बन्ना सेवा संस्थान, बजरंग सेना मेवाड़, प्रताप पूंजा शस्त्र कला प्रशिक्षण देवाली के तत्वावधान में चेटक सर्कल स्थित चेटक अश्वे पूजन व महाआरती की गई।
संस्थासपक कमलेन्द्रसिंह पंवार ने बताया कि मुख्य अतिथि सांसद अर्जुन लाल मीणा, ग्रामीण अध्यक्षता महापौर चन्द्र सिंह कोठारी विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, डॉ. प्रदीप कुमावत, शक्तिसिंह कारोही, पूर्व उपमहापौर महेन्द्रसिंह शेखावत, समाजसेवी तेजसिंह बांसी, संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत, डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत,दिलिप सिंह बांसी थे।
हैरतअंगेज कारनामे : वीर हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला के उस्ताद नरेन्द्र सोनी तथा फतहसिंह राठौड़ के नेतृत्व में तलवारबाजी, मुग्दर प्रदर्शन, डॉलर, मुंह से वैन खींचना आदि प्रदर्शन किए गए। समारोह में 150 से अधिक धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों का समाजसेवी कानसिंह गोड़ की ओर से प्रताप का चित्र की तस्वीर देकर सम्मान किया गया।
दुग्धाभिषेक : सुबह विश्व हिन्दू परिषद धर्म प्रसार विभाग के किशन सिंह गोधा, विश्व बंधु तिवारी के नेतृत्व में उदियापोल चौराहे पर स्थिति महाराणा उदय सिंह की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक व माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया। इस अवसर पर महापौर चन्द्र सिंह कोठारी, संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत, अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत, उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बोहेडा, दिलीप सिंह बांसी, चन्द्र वीर सिंह दांतडा, कमलेन्द्र सिंह पंवार , भुपेन्द्र सिंह, अभिनाश, क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी उपस्थित थे। क्षत्रिय विकास संस्थान हिरण मगरी सेक्टर 14, की ओर से समाज भवन में वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की तस्वीर पर पुष्पांजली अर्पित कर याद किया गया। अध्यक्ष रामसिंह सोलंकी ने बताया कि बड़ी संख्या में महिलाओं व बच्चों ने प्रताप के आदर्शों पर चलने का संकल्प किया।