पुरस्कार समारोह आज
उदयपुर। जनार्दनराय नागर संस्कृति अलंकरण समर्पण पुरस्कार बुधवार को वरिष्ठं पत्रकार डॉ. गुलाब कोठारी को ‘‘संस्कृति रत्न पुरस्कार’’ से नवाजा जायेगा। समारोह विद्यापीठ के प्रतापनगर स्थित कम्प्यूटर एण्ड आईटी सभागार में प्रातः 11 बजे आयोजित किया जायेगा।
कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एच.सी. पारख करेंगे। अतिविशिष्ठ अतिथि सांसद अर्जुनलाल मीणा, समाजसेवी अशोक वाजपेयी, बी.पी. त्रिपाठी, कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर होंगे।
प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि भारतीय कला संस्कृति भाषा को संरक्षित करने एवं विरासत को बचाने में अतुलनिय योगदान देने हेतु यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है। गौरतलब है कि प्रथम जनार्दनराय नागर संस्कृति समर्पण पुरस्कार जोधपुर के महाराजा गजसिंह को दिया गया था।
पुष्पांजलि एवं पौधारोपण : रजिस्ट्रार प्रो. सी.पी. अग्रवाल ने बताया कि समारेाह से पूर्व अतिथियों के द्वारा पंडित नागर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी वह परिसर में पौधा रोपण भी किया जायेगा। उन्होने बताया कि अतिथियेां को पंडित जनार्दनराय नागर द्वारा रचित ग्रंथ शंकराचार्य की प्रतियां भी भेंट की जायेगी।