विद्यापीठ कुल संसद की सभा में डॉ. देवेन्द्र जोहर कुल अध्यक्ष
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ कुल उदयपुर की कुल संसद की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को विश्वविद्यालय के आईटी सभागार मे कुलाधिपति एच.सी. पारख की मुख्य आतिथ्य में हुई।
उन्होंने कहा कि संस्था को शिक्षा के क्षेत्र में नई उंचाइयों पर ले जाया जायेगा। कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर ने बताया कि कुल संसद में सर्वसम्मति से डॉ. देवेन्द्र जौहर को अध्यक्ष एवं भैरूलाल लौहार को सचिव बनाया गया। उन्होंने बताया बैठक के विशिष्ट् अतिथि कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, रजिस्ट्रार प्रो. सीपी अग्रवाल थे। प्रारंभ में कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर ने अतिथियों का स्वागत करते कहा साधारण सभा की बैठक में विद्यापीठ कुल का वार्षिक बजट 7 करोड़ रुपए का पास किया गया तथा आय व्यय लेखा प्रस्तुत किया गया। अजमेर स्थित विजय सिंह पथिक श्रमजीवी महाविद्यालय में नये पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की। उन्होने कहा कि अजमेर स्थित महाविद्यालय, शिक्षा संकाय, स्कुल को वाईफाई एवं स्मार्ट क्लास से जोडा जायेगा।
समारोह का संचालन कुल प्रमुख भंवरलाल गुर्जर ने किया जबकि धन्यवाद रजिस्ट्रार प्रो. सीपी अग्रवाल ने दिया। कुल संसद की बैठक में प्रांे. जी.एम. मेहता, डॉ. मंजू मांडोत, डॉ. संजय बंसल, डॉ. हेमशंकर दाधीच, बी.एल. सोनी, डॉ. दिलिप सिंह चौहान, डॉ. धमेन्द्र राजौरा, बालकृष्ण शुक्ला, कौशल नागदा, हीरालाल चौबीसा, डॉ. मनीष श्रीमाली, कुंजबाला शर्मा ने भी विचार व्यक्त किए।