उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर द्वारा आज कविता गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विशाल मैदान में गार्डन हेलोजन लाईटें लगाये जाने से ग्रामीणवासियों राहत की श्वंास ली है।
क्लब अध्यक्ष पुष्पा सेठ ने बताया कि विद्यालय द्वारा पिछले काफी समय से स्कूल के मैदान में हेलोजन लाईट लगाये जाने की मांग कर रहा था जिसको देखते हुए क्लब ने उक्त मांग को पूरा किया। इस लाइट के लग जाने से अब रात्रि में भी विद्यालय में सामाजिक एंव विवाह समारोह आदि के कार्यक्रम रात्रि में भी हो सकेंगे।
क्लब सचिव रेखा भाणावत ने बताया कि इसके साथ ही इसी गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के 150 बच्चों को टिफिन वितरीत किये ताकि वे घर से गर्म खाना ला सकें। इस अवसर पर कांता जोधावत, मधु सूद, आशा कुणावत, सुशीला राजावत सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।