चैन लूट की चार, नकबजनी, चोरी की दो एवं वाहन चोरी की दो वारदातों का खुलासा
उदयपुर। उदयपुर पुलिस ने जिले भर में विशेष अभियान चलाकर विभिन्न वारदातों का खुलासा किया है। चार चैन स्नेचिंग, नकबजनी व चोरी की दो एवं वाहन चोरी की दो वारदात का खुलासा थाना अम्बामाता, थाना घण्टाघर, थाना ऋषभदेव एवं थाना हिरणमगरी पुलिस द्वारा किया गया। सभी मामलों में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि उदयपुर में सम्पति संबंधी अपराधों की वारदातों को ट्रेस आउट करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेश भारद्वाज एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला रेवतदान के नेतृत्व में अभियान चलाया गया।
अम्बामाता थानांतर्गत फतहपुरा स्थित कैलाश प्लॉई नामक दुकान में दिनांक 09.08.2015 को चोरी की वारदात हुई। वारदात के समय मोहसिन निवासी किशनपोल को घटनास्थल के आसपास देखा गया था। थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह जैन ने मोहसिन से पूछताछ की तो उसने वारदात मोहसिन पुत्र रूस्तिम अली निवासी किशनपोल ने फिरोज उर्फ सोनी पिता बाबुखान पठान निवासी किशनपोल के साथ करना बताया। चोरी की राशि 20 हजार खर्च कर दिया जाना बताया गया।
प्रकरण के आरोपी फिरोज उर्फ सोनी ने मल्लातलाई में 7 अगस्त को नकबजनी की वारदात साथी हकीम उर्फ लुका पिता इश्तियाक मोहम्मद निवासी गवर्नमेंट प्रेस के पीछे एवं शाकिर उर्फ घोडा पिता मोहम्मद युसुफ निवासी किशनपोल के साथ करना बताया। सोने के आभूषण बरामद किए गए।
सहेलियों की बाड़ी के पास 11 जून को सुन्दर बाई के गले से बाइक सवार दो बदमाशों ने गले से चेन तोड़ ली थी। पूछताछ में साथी शाकिर उर्फ घोड़ा के साथ वारदात करना बताया। दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। पूर्व में भी चोरी, लूट, नकबजनी की वारदातों में शरीक होकर इसके विरूद्ध काफी प्रकरण दर्ज है।
27 जून को अलकापुरी में ममता शर्मा के गले से पैदल जा रहे बदमाश ने गले से चेन तोड़ ली। महिला के चेन पकड़ लेने से चेन का टुकड़ा लेकर भाग गया। गिरफ्तार फिरोज ने बताया कि अनूप उर्फ अनिल पिता खेमराज निवासी बडा बाजार द्वारा बलबीर उर्फ बीरा निवासी यादव कॉलोनी से एक चैन का टुकड़ा खरीदा जो बलबीर ने अलकापुरी में महिला के गले से तोड़ी।
पुलिस थाना घण्टाघर : क्षेत्र में 9 अगस्तक को कांजी का हाटा गली नं. 2 में सुबह 6 बजे शकुन्तला शर्मा के गले से सोने की चेन का टुकड़ा व कान का टोप्स चाकू दिखाकर डरा-धमकाकर अज्ञात बदमाशों ने लूट ली थी। थानाधिकारी उदयसिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज देखे गये जिसमें गाडी के नम्बरों के आधार पर उपरोक्त वारदात आरोपी बलबीर उर्फ बीरा द्वारा करना पाया गया।
पुलिस थाना ऋषभदेव : केसरियाजी में 8 जुलाई को शाम को नटवर लाल जैन की दुकान पर दो अज्ञात बदमाश गुटखा लेने आये एवं धमकाकर गले से 8 ग्राम सोने की चेन लूट ली थी। ऋषभदेव थानाधिकारी गोविन्द सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अथक प्रयास कर आरोपी कैलाश पिता नारायण लाल निवासी उपली कटेवरी व नरेश पिता नारायण डांगी निवासी माछला मगरा कच्ची बस्ती उदयपुर को गिरफ्तार किया गया। सोने की चेन बरामद की गई।
पुलिस थाना हिरणमगरी : जगदीश पुत्र मांगीलाल बंजारा निवासी आम्बावेरी थाना और अणन्दा उर्फ रमेश रावत निवासी अगड़ फला पावटी, लाला पिता चोखा मीणा निवासी पई मण्डली को गिरफ्तार कर दोनों प्रकरणों में चोरी मोटर साईकिलें बरामद की गई।
वारदातों के खुलासे में पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह जैन, पुलिस निरीक्षक उदयसिंह, पुलिस निरीक्षक गोविन्द सिंह, हिरणमगरी थानाधिकारी छगन पुरोहित, उपनिरीक्षक सबीर खान, नाथुसिंह, सउनि शम्भूनाथ तथा नारायण सिंह, गोकूललाल, शम्भू सिंह, कांस्टेपबल राजेन्द्र सिंह, अर्जुन सिंह, मुकेश कुमार, राकेश मीणा, सुरेश जाट, बजरंग सिंह, किशन सिंह शामिल रहे।