उदयपुर। शहर के गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र में एक टेलीकॉम कंपनी के अधिकारी ने एक पार्षद और उसके साथियों के खिलाफ टॉवर पर आकर तोडफ़ोड़ करने और 7 लाख रूपए का सामान ले जाने का मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार भोपालसिंह पुत्र सरदारसिंह निवासी सेक्टर 11 ने मामला दर्ज करवाया कि वह एक टेलीकॉम कंपनी में काम करता है। कंपनी ने नगर निगम से बसंत विहार कॉलोनी सेक्टर 14 में रोड़ पर टॉवर लगाने की स्वीकृति ले रखी है। गत दिनों वह टावर पर कुछ सामान लगाने के लिए गया तो पार्षद जगदीश अपने साथी जमनेश, शैलेष और अन्य के साथ आया। पार्षद ने टॉवर पर हो रहे काम का विरोध करना शुरू कर दिया और तोडफ़ोड़ करनी शुरू कर दी। इसके साथ ही पार्षद ने नगर निगम की एनओसी भी छीन ली। इसके साथ ही सारा सामान फैंक दिया। बाद में वहां पर रखा करीब 7 लाख रूपए का सामान पार्षद लेकर रवाना हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।