अब होगा 25 मिनट में ऑपरेशन
उदयपुर। भीलों का बेदला स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल में आमेट निवासी 70 वर्षीय नारायणी बाई का स्पाइन का सफल ऑपरेशन किया गया। 25 मिनिट के रिकार्ड समय में इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया अस्थि रोग सर्जन डॉ.कागजी, डॉ.प्रकाष औदिच्य डॉ. समीर गोयल, बृजेश एवं सुभाष की टीम ने।
राजसमन्द के आमेट निवासी 70 वर्षीय नारायणी बाई पिछले 5 वर्षों से पांवों में जकड़न व सुन्नपन की तकलीफ से ग्रस्त थी। नारायणी बाई के परिजनों ने उसे कई जगह दिखाया लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। परिजनों ने उसे पीएमसीएच के अस्थि रोग सर्जन डॉ. कागजी को दिखाया। डॉ. सालेह मो. कागजी ने बताया कि समाज मे 10 प्रतिशत 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कमर में नस दब जाने की वजह से चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है एवं चलते-चलते रूकना पडता है। इस बीमारी को स्पाइनल केनाल स्टिनोसिस कहा जाता है। इस स्पाइनल केनाल स्टिनोसिस बीमारी के चलते नारायणी बाई का ऑपरेशन करना जरूरी हो गया था।
इतने कम समय में ऑपरेशन संपन्न होने की वजह से एनेस्थिसिया एंव ऑपरेशन का रिस्क नगण्य हो जाता है। बहुत कम रक्त स्त्राव होने की वजह से खून चढाने की जरूरत भी नहीं पडती है एंव ऑपरेशन के 5 द्यण्टे बाद ही मरीज चल फिर सकता है। ऐसे में इस तरह के ऑपरेशन बुजुर्गों के लिए एक वरदान से कम नहीं है। पीएमसीएच मे एक विशेष तकनीक के द्वारा 3-4 द्यटे तक चलने वाले स्पाइन के ऑपरेशन को अब मात्र 25 मिनिट में किया जा रहा है। इस तरह के स्पाइन के ऑपरेशन सौ फीसदी सुरक्षित विधि से किए जाते हैं। डॉ. सालेह मो. कागजी ने बताया कि पेसिफिक हॉस्पिटल प्रदेश का एक मात्र ऐसा हॉस्पिटल है जहां 25 मिनिट मे स्पाइन ऑपरेषन किए जा रहे है।