सूरजपोल थाने में वार्ता के बाद एक घंटा कम होगा करने का निर्णय
उदयपुर। पुलिस द्वारा बापूबाजार में लगने वाले जाम को समाप्त करने और यातायात को सुचारू करने के लिए बापूबाजार में एकतरफा यातायात करने के विरोध में व्यापारियों का आक्रोश मंगलवार को फूट गया।
व्यापारियों ने सूरजपोल थाने में पुलिस अधिकारियों से वार्ता की जिसमें निर्णय किया गया कि मंगलवार शाम एक घंटा एक तरफा यातायात में कम किया जाएगा। व्यवस्था सही होने पर इसे बढ़ाया जाएगा। उल्लेफखनीय है कि बापू बाजार में प्रतिदिन सुबह और शाम को यातायात दबाव बढऩे के कारण जाम की स्थिति हो जाती थी। जिससे शहरवासियों और शहर में आने वाले पर्यटकों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। पुलिसकर्मियों को भी जाम खुलवाने में काफी समय लगता था। दुकानों के बाहर व्यापारी अपना वाहन खड़ा कर देते है और दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारी भी वाहन दुकानों के बाहर ही खड़ा करते है। जिससे दुकानों के बाहर की पार्किंग समाप्त हो जाती है। समस्या को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर डॉ. राजेश भारद्वाज और यातायात पुलिस ने एक तरफा यातायात कर दिया। जिसमें प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर को 12 बजे तक और शाम को 5 बजे से रात्रि को 8.30 बजे तक बापूबाजार में केवल सूरजपोल की ओर से चारपहिया वाहन प्रवेश करेंगे और देहलीगेट की ओर से बाहर निकलेंगे। व्यवस्था शुरू करते ही बापूबाजार में जाम लगना बंद हो गया और यातायात व्यवस्था सुचारू हो गई लेकिन व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। बापूबाजार के व्यापारियों का कहना था कि इस व्यवस्था से उनके व्यापार पर प्रभाव पड़ रहा था। व्यापारियों की ओर से पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क करने पर मंगलवार को सूरजपोल थाने में व्यापारियों की बैठक हुई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. राजेश भारद्वाज और व्यापारियों के बीच वार्ता हुई।