उदयपुर। राजसमंद जिला मुख्यालय से कुछ दूर एक गांव सार्दुलखेड़ा में रात में पानी पीने आए पैंथर का मुंह स्टील के घड़े में फंस गया। पैंथर के दहाड़ने से पहले तो गांववासियों में दहशत फैल गई। फिर देखा कि बेबस पैंथर कुछ नहीं कर पा रहा है तो वे बाहर आए।
जानकारी के अनुसार राजसमंद से आठ किमी दूर गांव सार्दुलखेड़ा में रात में ईंट के भट्टे के पास लोहे के घड़े में पानी पीने आए पैंथर का मुंह फंस गया। उसने सिर निकालने का काफी प्रयास किया लेकिन नहीं निकलने के बाद उसने दहाड़ना शुरू कर दिया। वहां काम कर रहे लोग पहले तो भाग निकले लेकिन बाद में उसे बेबस देखकर घर से बाहर आए। किसी ने पुलिस को सूचना दी। इस पर जाब्ता गया और लोगों को हटाया। वन विभाग को सूचना देने पर अधिकारी आए और उदयपुर से शूटर सतनामसिंह को बुलवाया।