कर्जे से था परेशान
उदयपुर। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही ट्रक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पहले तो परिजन इसे हत्या मान रहे थे। बाद में पोस्टमार्टम स्पष्ट हो गया कि मृतक ने आत्महत्या की है। पुलिस के अनुसार युवक ट्रकों के लोन को लेकर मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शहर के प्रतापनगर चौराहे के समीप नागदा पेट्रोलपम्प के सामने करणसिंह (22) पुत्र सवसिंह निवासी जावद कुराबड़ ट्रक के केबिन में लटका मिला। वहां से निकल रहे लोगों ने जब ट्रक में शव लटका देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर थाने से जाब्ता आया और मृतक क ेशव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहले परिजन आए और ट्रक के केबिन में आत्महत्या होने से इंकार कर दिया और हत्या की आशंका जताई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि करणसिंह और इसके तीन भाईयों के पास मिलाकर दो ट्रक है। जो फाईनेंस पर है। एक ट्रक को एक फाईनेंस कंपनी ने किश्त नहीं आने पर सीज कर दिया था और 70 हजार रूपये मांगे। इधर करणसिंह मंगलवार को ही हरियाणा में माल खाली कर उदयपुर आया था और गुड़ली में माल लोड कर बैंगलोर जाने के लिए निकला था। इसी मानसिक परेशानियों के चलते करणसिंह ने प्रतापनगर चौराहे के पास में ट्रक रोका और फांसी लगा ली।