उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में बैंक के मुख्य प्रबंधक दो लोगों के खिलाफ अलग-अलग असली दस्तावेजों की फोटो कॉपी से लोन लेने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार सूरजपोल स्थित एक बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक ने महेश पुत्र मदनलाल सोनी निवासी बेदला रोड़ फतहपुरा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया कि महेश द्वारा बैंक से वर्ष 2003 में 5 लाख रूपए का लोन लिया था। एवज में मूल दस्तावेज बताकर रखे थे। लोन भी पूरा चुका दिया बाद में दस्तावेजों की जांच की तो सामने आया कि जो दस्तावेज बैंक के पास रखे गए है वह मूल दस्तावेजों की रंगीन फोटो प्रति थी। इसी तरह रतनदेवी पुत्री मावजी पटेल निवासी कन्तोड़ा सराड़ा ने भी कुछ दस्तावेजों को मूल दस्तावेज बजाकर 4 लाख रूपए का लोन लिया था। लोन भी पूरा चुका दिया बाद में दस्तावेजों की जांच की तो सामने आया कि जो दस्तावेज बैंक के पास रखे गए है वह मूल दस्तावेजों की रंगीन फोटो प्रति थी।