दीपावली स्नेह मिलन में 70 के दशक के फिल्मी गीतों की रही धूम
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में दीपावली स्नेहमिलन समारोह रेट्रो थीम पर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्लब सदस्यों ने 60 व 70 के दशकों में बनी फिल्मों के गीतों पर गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति ने सभी उस दौर में पंहुचा दिया।
समारोह में किशोर कुमार, मोहम्मद रफी, मुकेश ,महेन्द्र कुमार द्वारा गाये ओर देवाननद, शम्मी कपूर ,वैयजन्तीमाला, नूतन, कल्पना आदि फिल्मी हीरो-हीराईनों पर फिल्माये गये गीतों ने शाम को शानदार संगीतमय बना दिया। गायक डी.एस.चौहान ने ‘सौ पहले मुझे तुमसे प्यार था..’ गीत से कार्यक्रम की शुरूआत की। तत्पश्चात समारोह में उस दौर की फिल्मों के गीतों ‘चंाद सी महबूबा हो..’, ‘जिन्दगी इक सफर है सुहाना..’, ‘तेरे चेहरे में वो जादू है..’, ‘तू कहां नहीं पता, इस नशीली रात में..’, ‘तुम अगर साथ देने का वादा करो..’ के अलावा प्रियांशु व सन्वी गुप्ता ने बेटी बचाओं थीम पर ‘जाने नहीं देंगें तुझे, जाने तुझे देंगे नहीं..’ गीत पर आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में लक्ष्मणसिंह कर्णावट ने 40 वर्ष पूर्व लिखी कविता ‘सेज पर संासे बिठा लो,आंख में सपने सजा लो..’,मंजू सिसोदिया ने देवानन्द पर फिल्मायी गयी फिल्मों के विभिन्न गीतों ‘चले जा रहे मोहब्बत के मारे किनारे-किनारे..’, ‘देख मुझे आवाज न देना..’,महेन्द्र-अनुपमा खमेसरा ने काश टाईटल पर कविता की प्रस्तुति दी। नन्हीं बालिका कृषा जोधावत ने ‘आज की ये रात करें दूर अन्धेरा पर..’ नृत्य,अंजू माहेश्वरी व अंजली गुप्ता ने ‘जय-जय शिवश्ंाकर कांटा लगे न कंकर..’, निराली जैन ने ‘दिल में किसी के प्यार का जलता हुआ दिया..’,उमेश नागौरी ने ‘पुकारता चला हूं मैं..’, राजेन्द्र मंत्री ने ‘मैं हूं प्यार तेरा..’, मास्टर भाणावत ने ‘आंसमा की झप्पी..’,नीतू कावडिय़ा ने ‘छोड़ दे सारी दुनिया किसी के लिए..’,एस.के.महाजन ने ‘हे अपना दिल तो आवारा न जानें किस पे आएगा..’ गीतों की तो प्रिया छाबड़ा ने ‘म्हारे हिवड़ा में रह गई कटार रे..’ पर सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति देकर भरपूर तालियंा बटोरी।
क्लब अध्यक्ष गजेन्द्र जोधावत ने बताया कि कल्चरल कमेटी चेयरमेन उमेश नागौरी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में रेट्रो थीम पर 70 के दशकों के फिल्मी हीरो एंव हीराईनों का रूप धर कर समारोह में आये सदस्यों के बेस्ट ड्रेस मेल, बेस्ट ड्रेस फीमेल, बेस्ट ड्रेस किड्स सहित रंगारंग कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया। अंत में आतिशबाजी कर दीपावली समारोह धूमधाम से मनाया गया।