उदयपुर। शहर के सुखेर थाना क्षेत्र में शनिवार तडक़े करीब तीन बजे एलपीजी से भरा एक टेंकर अनियंत्रित होकर सडक़ के बीच में पलट गया। जिससे एलपीजी से भरा कैप्सूलनुमा हिस्सा इंजन से अलग हो गया। मौके पर पुलिस ने पांच क्रेनों और तीन दमकलों की सहायता से 2 घंटे से भी अधिक समय के प्रयास के बाद टेंकर और कैप्सूल को हटाया।
जानकारी के अनुसार एलपीजी से भरा एक टैंकर बड़ौदा से दिल्ली जा रहा था। सुखेर-भुवाणा बाईपास पर चालक की लापरवाही से टेंकर अनियंत्रित हो गया और सडक़ पर ही पलट गया। टेंकर के पलटने से एलपीजी गैस से भरा कैप्सूलनुमा हिस्सा टेंकर से अलग हो गया और सडक़ के बीच में आ गया। टैंकर के पलटते ही चालक टेंकर को छोडक़र फरार हो गया। रात्रि को मौके से गुजर रहे लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थानाधिकारी सुखेर मांगीलाल पंवार मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे।
एलपीजी से टेंकर को सडक़ पर पलटा हुआ देखकर पहले यातायात को बंद करवाया गया और हाथों-हाथ ही रात्रि को क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी बंद करवाई गई। मौके पर और जाब्ता मंगवाया गया। पुलिस अधिकारियों एचपीसीएल के अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचित किया। जिस पर ये अधिकारी मौके पर आए और अधिकारियों ने कैप्सूल की जांच की। लीकेज नहीं पाए जाने के बाद मौके पर पांच क्रेनों केा बुलाया गया और मौके पर तीन दमकलों को भी बुलाया गया। एचपीसीएल अधिकारियों के अच्छी तरह से जांच करने के बाद पांचों क्रेनों की सहायता से एक साथ टेंकर को उठाने का काम शुरू किया गया। इस दौरान दमकलों द्वारा लगातार पानी फेंका जा रहा था। टेंकर को उठाने के दौरान हो रहे घर्षण से चिंगारियां निकल रही थी, जो दमकलों के फैंके जा रहे पानी से बंद होती जा रही थी।