उदयपुर। सहकार भारती में उदयपुर जिलाध्यक्ष पद पर राजेश चित्तौड़ा को सर्वसम्मति से मनोनित किया गया।
संगठन प्रमुख किरण नागौरी ने बताया कि सहकार भारती द्वारा आयोजित बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री जीतूभाई व्यास, चित्तौड़ प्रान्त के अध्यक्ष शांतिलाल शर्मा, सहकार भारती के प्रदेश महामंत्री प्रदीप चौबीसा, डेयरी अध्यक्ष डॉ. गीता पटेल, जिला सहकार संघ अध्यक्ष डायालाल लबाना, महिला समृद्धि बैंक अध्यक्ष डॉ. किरण जैन, क्रय-विक्रय सहकारी समिति सलूम्बर के अध्यक्ष परमानन्द मेहता, केवीएसएस सराड़ा के अध्यक्ष डी.पी. मीणा, फतहनगर केवीएसएस के पूर्व अध्यक्ष शंकरलाल पालीवाल आदि कई सहकारकर्मी उपस्थित थे जिसमें सर्वसम्मति से राजेश चित्तौड़ा को उदयपुर जिला सहकार भारती के जिलाध्यक्ष पद पर मनोनित किया। सहकार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री जीतूभाई व्यास बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सहकारिता को प्रत्येक गांव, प्रत्येक वर्ग एवं प्रत्येक जन तक पहुंचाने का कार्य बंधुत्व की भावना के आधार पर खड़ा करना है। जिससे सामाजिक एवं आर्थिक विकास की कड़ी मजबूत हो सके। सहकार भारती शीघ्र ही जिले में नगरपालिका एवं पंचायत स्तर तक की कार्यकारिणी का गठन कर संगठन का विस्तार करेगी।