बनाए नानाविध प्रोजेक्ट्स , कई इनोवेशन्स
उदयपुर। गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज, डबोक द्वारा 16 दिसंबर को ’राष्ट्रीय साई टेक प्रो केफे’ ओलम्पियाड आयोजित हुआ जिसमें भारत के भविष्य को भारत के युवाओं के नज़रिए से देखने के लिए और उन्हें उत्साहित करने एवं विज्ञान और प्रोद्योगिकी के बच्चों की समझ को परखा गया।
आयोजन के मुख्य अतिथि गीतांजली ग्रुप के वाइस चेयरमैन कपिल अग्रवाल, विशिष्टं अतिथि के रूप में डॉ. पीके जैन, डॉ. पीके मेहता एवं फाइनेन्स कन्ट्रोलर बीएल जांगिड़ उपस्थित थे। कार्यक्रम के इवेंट हेड प्रो. राजीव माथुर ने बताया कि इस आयोजन में भारत के विभिन्न राज्यों के विद्यालयो के 600 से अधिक विद्यार्थियों ने 150 से अधिक प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन किया जिसमें प्रोजेक्ट्स का विषय था-प्रादेशिक वाहन, बेस्ट ऑफ वेस्ट, बायोगैस एनर्जी, जलवायु व इकोसिस्टम, खाना पकाने के ईंधन की बचत, कोर्नेश फायर रिटार्डेंट, ईबोला, सड़कों से बिजली उत्पादन, ग्रीन बिल्डिंग, मानव मस्तिष्क की सरंचना, पास्कल्स लॉ, वैज्ञानिक प्रोजेक्ट, सिगडी थर्मल प्रोजेक्ट, सोलर वाटर हिटर कम रूम हिटर, सोनोग्राफी प्रोजेक्ट, ट्यूबरकुलोसिस, आवाज की थेरेपी आदि शामिल थे।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 31 हजार, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार, तृतीय पुरस्कार 11 हजार तथा 5 हजार रूपए के सान्तवना पुरस्कार राशी तीन श्रेणीयों में प्रदान किये जाएंगे। प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ जिनमें डीएसटी के रिजनल ऑफिसर मनीश जैन, गीतांजली इन्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी के निदेशक डॉ. अशोक दशोरा एवं सीटीएई के प्रो. पारस चन्द्र बापना ने प्रोजेक्ट का अवलोकन किया। प्रतियोगिता में कुल 2 लाख रुपए के नकद पुरस्कार विद्यार्थियों को प्रदान किये जायेंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यालयों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।