udaipur. इग्लैंड के रोटरी डिस्ट्रिक्ट 1290 कॉर्नवाल व वेस्ट डेवोन से आयी जीएसई टीम भारतीय परम्परानुसार किये गये अपने स्वागत से अभिभूत होते हुए कहा कि इसी परम्परा ने भारतीयों को विश्व में अन्य देशों के नागरिकों की तुलना में सबसे आगे खड़ा किया हुआ है।
दो दिवसीय उदयपुर भ्रमण पर आयी जीएसई टीम के सम्मान में कल रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा रोटरी बजाज भवन में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें उनका भारतीय परम्परानुसर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में टीम लीडर कैथी शीपराइट ने अपने देश, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 1290 तथा अपनी टीम का सदन से परिचय कराते हुए कहा कि विश्व में स्वागत के रूप में भारतीय परम्परा का कोई मुकाबला नहीं है। कार्यक्रम को टीम सदस्यों ग्राहम डोनाल्डसन, सोफिया गोस,एना पेनरोस,केसी थोमसन तथा बेंजामिन सेनडर्स ने भी संबोधित किया।
जीएसई टीम सदस्य के रूप में गत वर्ष इंग्लैंड गये डॉ. बालाजी मनोहर द्वारा टीम के समक्ष पावर पाईन्ट प्रेजेन्टेशन के जरिये अविभाज्य भारत की छवि प्रस्तुत की गई। पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने कहा कि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय का यह कार्यक्रम के तहत दो देशों के बीच संस्कृति के आदान-प्रदान का बेहतर माध्यम है। कार्यक्रम को सहायक प्रान्तपाल उम्मेदसिंह चौहान ने भी संबोधित किया। इस दौरान सचिव गिरीश मेहता ने टीम के समक्ष क्लब द्वारा वर्ष 2011-12 के दौरान अब तक किये गये सेवा कार्यो की रूपरेखा प्रस्तुत की।
प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष डॉ. निर्मल कुणावत ने टीम के समक्ष उदयपुर व क्लब के इतिहास के बारें में जानकारी दी। इस दौरान टीम लीडर सहित सभी सदस्यों ने क्लब पदाधिकारियों के साथ फ्लैग का आदान-प्रदान किया। टीम सदस्यों को क्लब की ओर से स्मृतिचिन्ह प्रदान किये गये। प्रारम्भ में यश कुणावत ने ईश वंदना प्रस्तुत की जबकि अंत में महादेव दमानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।