विद्यापीठ में खेलकूद के साथ मनाया मकर संक्राति का पर्व
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक विभागों में मकर संक्राति का पर्व खेल दिवस के रूप में मनाया गया। निदेशक डॉ. मंजू मांडोत ने बताया कि जनशिक्षण एवं विस्तार कार्यक्रम निदेशालय की ओर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने क्रिकेट खेल कर किया। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि भारत में हर त्यौहार किसी न किसी उद्ेश्य के साथ जुड़ा हुआ है और मंकर सक्रांति का पर्व भी इसी के साथ है और आज ही के दिन से दिन एवं खानपान में अंतर आ जाता है तथा सूर्य दक्षिण से उत्तर की ओर से निकलना शुरू कर देता है। यानि का हमारा हर त्यौहार समरसता से जुडा हुआ है। इस अवसर पर सितोलिया, मालदडी का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, रजिस्ट्रार प्रो. सीपी अग्रवाल, निदेशक डॉ. मंजू मांडोत, सहायक कुल सचिव डॉ. हेमशंकर दाधीच, डॉ. धमेन्द्र राजौरा, चितरंजन नागदा, कोशल नागदा, ओम पारीख, विजय दलाल, डॉ. घनश्याम सिंह भीण्डर, कृष्णकांत नाहर, देवी लाल गर्ग, हीरालाल चौबीसा, बालकृष्ण शुक्ला, दिनेश तिवारी खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ रहे प्रतिभागियों को आगामी समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।