उदयपुर। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में बस स्टेण्ड के भीतर रविवार को दो दुकानदार आपस में व्यापार को लेकर झगड़ गए और दोनों दुकानदारों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार बस स्टेण्ड परिसर में दो पास-पास दुकानें है। दोनों दुकानों को रोड़वेज की ओर से किराए पर दिया गया है। रविवार को दोनों दुकानों के दुकानदार व्यापार और सामान बेचने के विवाद पद एक-दूसरे से झगड़ गए। इस पर दोनों दुकानदारों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। एक दुकान भैरूलाल पुत्र बालूराम माली निवासी हिरणमगरी सेक्टर 14 ने संजय पालीवाल, इसके भाई मदन पालीवाल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। दर्ज प्रकरण में बताया कि दोनों उसकी दुकान में घुस गए और मारपीट कर तोडफ़ोड़ कर दी। इसी तरह दूसरे दुकानदार मदन पुत्र गोपीलाल पालीवाल निवासी रजा नगर ने विरेन्द्र चौधरी और भैरूलाल माली के खिलाफ रास्ते जाते रोककर मारपीट कर दी। पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।