नुक्कड़ नाटक से दिए संदेश
उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक प्रौद्योगिकी एवं अभियान्त्रिकी महाविद्यालय में टेक फेस्ट-2016 में 1500 से अधिक अभियांत्रिकी छात्र समुदाय अपनी विभिन्न सह-शैक्षणिक गतिविधियों में मशगूल हैं जिनमें छात्रों का उत्साह देखते हुए बन रहा है।
नुक्कड़ नाटक से सामाजिक प्रतिबद्धता का दिया संदेश : महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. बीपी नन्दवाना ने बताया कि नुक्कड़ नाटकों में सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए अनेक संदेश दिए गए। नाटक में एक न्यूज चैनल द्वारा गांव के चुनाव को कवर करते हुए उसकी विसगंतियो को दर्शाया गया और यह बताया गया कि नेता झूठे वादों से ग्रामीण जनता को किस तरह से पुलिस के सहयोग से बेवकूफ बना रहे हैं और जनता बिजली और जल के आभाव में पिस रही है। व्यंग करते हुए दर्शाया कि आज देश में पुलिस, राजनीति, आदि हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार का बोल बाला हो रहा है जिसमें छात्र, आम आदमी पीस रहा है। नुक्कड़ नाटिकाओं में छात्र छात्राओं के उत्साह एवं अभिनय क्षमता को देखकर दर्शकों के साथ निर्णायक भी दंग रह गये एवं दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से आसमान गूंजा दिया।
तकनीकी ज्ञान से दिखाया दम : टेक फेस्ट के दूसरे दिन होने वाले कार्यक्रमों में तकनीकी ज्ञान एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में ब्लाइंगकोडिंग में 100 से अधिक काउंटर स्ट्राइक एवं रोबोरेस में 20 से अधिक टीमों ने भाग लिया। ब्लाइंगकोडिंग के प्रथम चरण में सी भाषा से संबंधित वस्तुनिश्ठ प्रश्नों का एवं द्वितीय चरण में प्रोग्रामिंग की परीक्षा ली गई। वेब फ्रीक मे 100 से अधिक छात्र छात्राओ द्वारा एचटीएमएल की प्रोग्रामिंग की परीक्षा दी गई। काउंटर स्ट्राइक एवं नीड फोर स्पीड आदि खेलों में 40 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
महाविद्यालय सभागार में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रसों से ओत-प्रोत रचनाओं काव्य पाठ कर सभी का दिल जीत लिया। काव्य पाठ में माता पिता को वृद्धाश्रम छोड़ने वाले बच्चों पर करारा व्यंग्यज किया कि कल को तुम्हारी भी यही स्थिति हो सकती है।
डॉ. त्रिलोक गुप्ता, सलाहकार सीएलएसयू एवं डॉ मुरतजाअली सलोदा, सहायक अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) ने बताया कि 18 मार्च को आई प्लस प्लस, फीफा, फोटोग्राफी, सीरियसली फनी, डब स्पोट, हिन्दी एवं अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं आशुभाषण, ट्रेजर हंट, रंगोली, टेटू, प्रश्नोत्तरी, रोडिस, नुक्कड़ नृत्य, वाद्यवादन, आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। सीएलएसयू के अध्यक्ष सुभाष ने बताया कि छात्रों में उत्साहित है कि उन्हे पढ़ाई के साथ-साथ अपने कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हो रहा है।