उदयपुर। हत्या के आरोपी युवक और उसके रिश्तेदारों के छह घर जलाने के मामले में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। रात भर पुलिस की दबिश चलती रही।
धनकावाड़ा सेमारी निवासी लालाराम मीणा की उसी के एक साथी धनकावाड़ा निवासी मुकेश मीणा ने जालौर के बागरा थाना क्षेत्र में हत्या कर दी थी। मौताणा देने से मना करने पर शुक्रवार सुबह गांव के करीब 200 से अधिक लोग ढ़ोल बजाते हुए हाथों में कुल्हाड़ी, तलवार, सरिए, लेकर मुकेश के परिजनों के घरों पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले घरों में जमकर तोडफ़ोड़ की और घर में रखे अनाज, कपड़ों और पैसों की लूटपाट कर घरों में आग लगा दी।
घटना के बाद रात्रि को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चन्द्रशील ठाकुर के निर्देशन में सराड़ा डिप्टी, सलूम्बर डिप्टी, ऋषभदेव डिप्टी, वल्लभनगर डिप्टी के नेतृत्व में 19 थानों के थानाधिकारी और पुलिस लाइन के जाब्ते ने दबिश दी। इस दबिश में पुलिस ने धनकावाड़ा के विभिन्न फलों में आगजनी और लूटपाट करने के के मामले में बाद छिपे आरोपी चतरा, शान्तिलाल, दीता, हूरमा, चम्पा, लालजी, केशव, राकेश, लक्ष्मण, मनजीमीणा निवासी धनकावाड़ा फला कागन्ना और शांतिभंग करने में राजेन्द्र, राकेश, रामलाल, गोमा मीणा निवासी धनकावाड़ा फला कागन्ना को गिरफ्तार किया है। मामले में अभी भी 200 से अधिक आरोपी फरार हैं।