समाजजनों को अलंकरण
उदयपुर। स्वामी वात्सल्य संयोजक संजय भंडारी ने बताया कि सकल जैन समाज के करीब एक लाख साधर्मिक बंधुओं का एक छत के नीचे स्वामी वात्सल्य हुआ। यह संस्थान का छठां स्वामी वात्सल्य था। भोजन वितरण के लिए सकल जैन समाज के विभिन्न महिला संगठनों के करीब 40 एवं पुरुष संगठनों के 25 काउंटर लगाए गए। सभी संगठनों के महिला-पुरुषों ने सेवाएं दी।
स्वामी वात्सल्य में वृद्धजनों का विशेष ध्यान रखा गया। पानी और छाछ के पर्याप्त मात्रा में काउंटर लगाए गए ताकि किसी को कोई परेशानी न हो। इतने बड़े आयोजन में बिना किसी व्यवधान के काम आसानी से हो पाना सिर्फ संगठन के कारण ही संभव हो पाया।
अलंकरण समारोह: यहां हुए समारोह का आगाज नाई निवासी समाजसेवी जीवन सिंह लीला देवी मेहता के ध्वजारोहण से हुआ। शब्दों से स्वागत संस्थान के अध्यक्ष लोकेश कोठारी ने किया।
महावीर युवा मंच संस्थान के सामूहिक विवाह संयोजक श्याम नागौरी ने बताया कि समारोह में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजक फत्तावत सराहना के पात्र हैं। समाज भूषण और समाज रत्नों में ऐसे ऐसे लोगों को ढूंढकर लाते हैं जो वाकई में समाज सेवा करना चाहते हैं। किसी असहाय का यदि हम कुछ भला कर सकें तो उससे अच्छी कोई बात नहीं हो सकती। यदि कोई अलग से भी शादी करता है तो सामूहिक के प्रति भी उसकी जिम्मेदारी है कि वो इसमें सहयोग करे ताकि किसी और बेटी का भी विवाह अच्छे तरीके से हो सके।
संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने कहा कि पिछले तीन दशक से जैन समाज को एक करने का चल रहा प्रयास आज सफल होता प्रतीत होता है। सुबह निकली शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब एक कीर्तिमान है। संस्थान देश का एकमात्र संगठन है जो पिछले 17 वर्षों से प्रतिवर्ष सामूहिक विवाह आयोजन कराता आ रहा है। दुर्बल जैन परिवारों का सामाजिक अंकेक्षण कर उन्हें उपर लाने का प्रयास किया जाएगा। जैन सोश्यल ग्रुप के सहयोग से रक्तदान भी कीर्तिमान स्थापित करेगा। हम उस दिन की प्रतीक्षा कर रहे हैं जब जैन समाज का कोई व्यक्ति अर्थाभाव में पढ़ाई या किसी और से वंचित नहीं रहे। उसके लिए पूरे समाज को मिल जुलकर काम करना होगा।
इनका हुआ सम्मान: संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि समारोह में कोसुम्बा सूरत प्रवासी मिलन एम. शाह को समाज भूषण, सूरत प्रवासी धनपतराज जैन को समाज गौरव, गोगुंदा के उद्यमी शांतिलाल दिनेश कुमार हर्षकुमार मेहता को समाज रत्न, भारतीय जैन संघटना के प्रदेशाध्यक्ष सम्प्रति सिंघवी को समाज विभूति, कोयम्बटूर आकोला प्रवासी प्रमोद सामर को समाज निधि, पूर्व महापौर रजनी डांगी को नारी गौरव, युवा उद्यमी एवं सीए डॉ. महावीर चपलोत को युवा रत्न और युवा उद्यमी नितुल चंडालिया को युवा गौरव अलंकरण से सम्मानित किया गया। सभी को तिलक लगा माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ा, स्मृति चिन्ह एवं अभिनंदन पत्र भेंट किए गए।
कार्यक्रम में विभिन्न अलंकरणों से सम्मानित सभी अतिथियों ने विचार व्यक्त किए जिसमें सामूहिक विवाह के साथ सामूहिक रूप से बच्चों को पढ़ाने पर भी जोर दिया गया। अन्य सम्मानीय अतिथियों में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद लुणिया, नगर निगम के महापौर चंद्रसिंह कोठारी, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के पूर्व अध्यक्ष दीपचंद नाहर, भारतीय जैन संघटना के प्रदेशाध्यक्ष सम्प्रति सिंघवी भी मौजूद रहे।
ये टीम जुटी: 17 वें सामूहिक विवाह एवं छठें स्वामी वात्सल्य को मूर्त रूप देने में संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत के निर्देशन में गठित टीम में अध्यक्ष लोकेश कोठारी, महामंत्री चंद्रशेखर चित्तौड़ा, उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चोर्डिया एवं संजय खाब्या, मंत्री नितिन लोढ़ा, कोषाध्यक्ष नरेश गदिया, संस्थान के मुख्य संरक्षक दिलीप सुराणा, पूर्व अध्यक्ष बसंतीलाल कोठीफोड़ा, संजय भंडारी, श्याम नागौरी, टीनू मांडावत, विजय सिसोदिया, दीपक सिंघवी, राजेश मेहता, सुधीर चित्तौड़ा, सुनील मारू, निर्मल जैन के अलावा, संस्थान सदस्य कीर्ति जैन, रमेश दोशी, अनिल नाहर, महेंद्र तलेसरा, दिलीप मांडोत, गुणवंत बागरेचा, कुलदीप लोढ़ा, नरेंद्र पोरवाल, रवि नाहर, रवि मांडावत, राजकुमार गन्ना, विनोद पारीवाला, रैनप्रकाश जैन, लक्ष्मण शाह एवं अशोक कोठारी के साथ ही महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा विजयलक्ष्मी गलुंडिया, मंत्री प्रमिला दलाल के नेतृत्व में उर्मिला नागौरी, मंजू फत्तावत, कल्पना बोहरा, स्नेहलता दोशी, सोनल सिंघवी, रितु मारू ने सहयोग दिया।
नई कार्यकारिणी की घोषणा: मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने महावीर युवा मंच संस्थान की नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए चन्द्रप्रकाश चोरडिया को अध्यक्ष, कुलदीप लोढ़ा एवं रमेश दोशी उपाध्यक्ष, अशोक कोठारी महामंत्री एवं नरेश गड़िया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया।
आभार: महावीर जैन परिषद के मुख्य संयोजक राजकुमार फत्तावत एवं कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने जिला एवं पुलिस प्रशासन, मीडिया के प्रति आभार जताया।