अग्नि शमन सुरक्षा सप्ताह
उदयपुर। पायरोटेक में आज अग्रि शमन सप्ताह का समापन मोकड्रिल एवं डेमो से हुआ, जिसमें सभी को अनेक सुरक्षात्मक पहलुओं की जानकारी दी गई।
सुरक्षा अधिकारी महेश अग्रवाल ने वहां सैकड़ों कर्मचारियों को अग्रिशमन यंत्रों की जानकारी एवं उनके उपयोग के तरीकों के बारे में बताया। पायरेाटेक के प्रबन्ध निदेशक प्रतापसिंह तलेसरा ने वर्ष पर्यन्त सुरक्षा के प्रयसों की समीक्षा की एवं प्रयासों को सराहा। शून्य मानव दुर्घटना दिवस होने पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर सुरक्षा एवं अग्रिशमन संबंधित नारे, पोस्टर लेखन एवं स्वयं के अनुभव आदि को प्रोत्साहन स्वरूप पुरूस्कार प्रदान किये गये।
अग्रवाल ने बताया कि दोपहर 2 बजे सायरन बजाकर मॉकड्रिल की गई जिसमें कारखाने के 322 कर्मचारी असेम्बली एरिया में एकत्रित हुए। सभी कर्मचारियों को को सुरक्षा निर्देश व रॉल कॉल की गई। तत्पश्चात लाइव फायर डेमो कर दिखाया गया। उसमें फायर एक्सटीग्विशर चलाने की जानकारी दी गई। यहां लगातार 9 वर्षों से इस तरह के प्रयासों से कोई दुघर्टना नहीं हुई एवं रोकथाम में मदद मिली।