उदयपुर। जैनाचार्य देवेन्द्र महिला मण्डल द्वारा भुवाणा स्थित देवेन्द्र धाम में जीवन नैतिक संस्कार निर्माण शिविर में गर्मी के मौसम में बच्चों को पढ़ाई के अतिरिक्त कक्षाएं विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की कक्षाएं आयोजित कर उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत आज प्रात: से ही 150 बच्चों ने एक साथ नृत्य प्रशिक्षक शीतल दोशी से नृत्य की कलाएं सीखी।
मण्डल की अध्यक्ष डॉ. सुधा भण्डारी एवं ममता रांका ने बताया कि शीतल दोशी बच्चों को इस प्रकार से नृत्य में पारगंत कर रही है कि बच्चें उसे अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाकर अपने भीतर छिपी कला को सभी के सामने प्रस्तुत कर सकें। शिविर में नृत्य के अलावा बच्चों को जीवन जीने की कला एवं संस्कार भी सिखााये जा रहे है ताकि बच्चें आगे चलकर अपने परिवार एवं शहर का नाम रोशन कर सकें।