102 कम्पनियों ने 7 हजार पदों हेतु लिए स्पॉट इन्टरव्यू
उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय रोजगार मेले में अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। नौकरी की तलाश में युवक-युवती बड़ी संख्या में पूरे राज्य एवं अन्य भी निकटवर्ती राज्यों से राष्ट्रीय रोजगार मेले में पहुंचे। मेला प्रभारी व विश्वविद्यालय की प्रोवोस्ट प्रो महिमा बिड़ला ने बताया कि यह उत्तर भारत में प्रथम ऐसा रोजगार मेला है जहां 102 कंपनियां जिनमें इन्फोसिस, टेक महिन्द्रा व एचसीएल जैसी कम्पनियां भी कार्मिकों के चयन हेतु आई।
पेसिफिक विश्वविद्यालय के सचिव राहुल अग्रवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय के केम्पस प्लेसमेन्ट में पात्र छात्रों का प्लेसमेन्ट हो जाने के बाद भी प्रतिवर्ष आने वाली अनेक कम्पनियों की कार्मिक आवश्यकताओं की पूर्ति नहीं हो पाने और इन सभी कंपनियों का पेसिफिक विश्वविद्यालय पर अटूट विश्वास होने के कारण यह रोजगार मेला आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि इस मेले में एमबीए, बीबीए, बीटेक, होटल मैनेजमेन्ट, एमएसडब्ल्यू, पॉलिटेक्निक, डिप्लोमाधारी, कॉमर्स, विज्ञान तथा आर्ट्स स्नातक, बीसीए तथा एमसीए, फार्मेसी, सीए, कम्पनी सेक्रट्री आदि सभी प्रकार के स्नातक व स्नातकोत्तर योग्यता वाले अभ्यर्थियों को रोजगार के प्रचुर अवसर सुलभ हुए।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार शरद कोठारी ने बताया कि रोजगार मेले में आने के लिए और भी कम्पनियां इच्छुक थी लेकिन 100 से अधिक कम्पनियों को साक्षात्कार एवं समूह परिचर्चा आदि चयन प्रक्रिया के लिए स्थान उपलब्ध कराना संभव नहीं था। इस लिए इस मेले में आने की इच्छुक 13 ऐसी कम्पनियां जिनके रजिस्ट्रेशन विलम्ब से प्राप्त हुए। उनके लिए अभ्यर्थियों के रिज्युम एकत्र कर लिये गये हैं जो उन्हें प्रेषित कर दिये जाएंगे। यह कम्पनियां इन छात्रों को बाद में साक्षात्कार के लिए बुलाएंगी। कई कम्पनियां ने छात्रों की प्रारंभिक चयन प्रक्रिया पूर्ण करके उन्हें अंतिम साक्षात्कार के लिए अपने स्थान पर बुलाया है।
मेला संयोजक नरेन्द्र चावडा ने जानकारी दी कि रोजगार मेले के लिए 5 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने फोन, ऑनलाईन तथा एसएमएस द्वारा पूर्व में ही पंजीकरण करा लिया था। इसके अलावा भी सैकड़ों युवा स्पॉट पंजीकरण कराने मेले में पहुंचे। भीलवाडा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, कोटा, बूंदी, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, नाथद्वारा, झालावाड़ आदि निकटवर्ती शहरों एवं कस्बों के अलावा दूर-दराज के क्षेत्र जैसे बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, आदि शहरों से तथा अन्य राज्यों के अहमदाबाद, नीमच, मन्दसौर आदि क्षेत्रों से भी युवा अभ्यर्थी मेले में इंटरव्यू देने पहुंचे।
चावडा ने बताया कि विश्वविद्यालय के आमंत्रण पर 102 कम्पनियों ने मेले में अपने एचआर प्रतिनिधि भेजे जिनमें से कई कम्पनियों ने लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थियों को हाथो-हाथ नौकरी के प्रस्ताव दिये अथवा आगे के साक्षात्कार हेतु उन्हें अपनी कम्पनी में बुलाया। मेले में भाग ले रहे सभी कम्पनियों के प्रतिनिधियों के लिए भिन्न-भिन्न कक्षों में लिखित परीक्षा, इंटरव्यू आदि की व्यवस्था की गई थी।