उदयपुर। गिर्वा पंचायत समिति परिसर में आयोजित जिलास्तरीय जनसुनवाई में हिरणमगरी विकास मंच द्वारा प्रस्तुत प्रतापनगर से मादडी चौराहे तक सडक को चौडा करना और फ्लाईओवर का निर्माण पर चर्चा की गई। जनजाति क्षेत्रीय विकास, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री महेन्द्रजीतसिंह मालवीया ने शीघ्र मामले को देखने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर उदयपुर सांसद रघुवीरसिंह मीणा, विधायक सज्जनदेवी कटारा, प्रधान सुखबीर कटारा तथा जिला कलक्टर हेमन्त कुमार गेरा सहित आला अधिकारी मौजूद थे। जिलास्तरीय जनसुनवाई में दर्ज प्रकरणों की जन सुनवाई प्रभारी मंत्री ने की। उन्होंने करीब दो घण्टे से अधिक चली जनसुनवाई में 109 से अधिक पंजीकृत प्रकरणों की जनसुनवाई कर उपस्थित अधिकारियों को तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिए।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आयोजित इस जन सुनवाई के माध्यम से शानदान एवं बेहतरीन कार्य हो रहे हैं जिसका सीधा लाभ आम लोगों को मिलने लगा है।
जन सुनवाई के प्रारंभ में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में की गई जन सुनवाई के प्रकरण सभी संबंधित विभागों को उपलब्ध करवाकर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
पूर्व सरपंच भगवतीलाल के पाडाखादरी की भील बस्ती को पक्की सड़क से जोड़ने, भीमसिंह द्वारा वंचितों को वनाधिकार पट्टे दिलाने, विधवा कांतिबाई द्वारा पालनहार योजना का लाभ दिलाने सहित एनीकट निर्माण, बीपीएल पात्रता सूची में नाम जुडवाने आदि से संबंधित प्रकरणों पर प्रभारी मंत्री ने जन सुनवाई की।