उदयपुर। देश की प्रमुख पीवीसी पाईप निर्माता कम्पनी किसान मोल्डिंग लिमिटेड द्वारा देश भर के अपने प्रमुख सहयोगी डिस्ट्रिब्यूटर्स एवं डीलर्स के लिए अनन्ता रिसोर्ट में तीन दिवसीय कॉन्फ्रेन्स सम्पर्क-2016 का आयोजन 6 अगस्त से होगा।
किसान मोल्डिंग लिमिटेड के निदेशक रिषव अग्रवाल ने यहां आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि कम्पनी वर्ष 2016-17 में ग्राहक सेवाओं में विस्तार के साथ ही अपनी ग्रोथ में वृद्धि पर फोकस कर रही है। इस वर्ष कम्पनी उत्पादन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाकर बिल्डिंग मटेरियल बनाने वाली तारापुर फेक्ट्री को पूर्णतया ओटोमेटिक करने जा रही है। यह प्रोजेक्ट पूर्णतया स्काडा पर आधारित है, जो पाईप्स निर्माण सिस्टम के उच्चतम स्तर को नियंत्रित करता है। कम्पनी द्वारा निर्मित उत्पाद मानवीय गलती रहित होते है।
उन्होंने बताया कि सालाना लगभग 40 हजार मीट्रिक टन पॉलीमर का उपयोग करने वाली इस कम्पनी का सालाना टर्न ऑवर 500 करोड़ से अधिक है। कम्पनी ने 10 प्रतिशत औद्योगिक ग्रोथ की तुलना में 25 प्रतिशत ग्रोथ हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया है। कम्पनी ने अगले 5 वर्षो में सालाना टर्न ऑवर 1000 करोड़ रूपए से अधिक करने का लक्ष्य रखा है। प्रति वर्ष कम्पनी के उत्पादों की मांग निरन्तर बढ़ रही है।
उन्होंने बताया कि किसान कम्पनी के कम लागत के पीवीसी पाइप्स प्रोडक्ट की विशाल श्रृंखला बाजार में उपलब्ध है। कम्पनी ने विदेशों में 5 आधुनिक सुविधाओं युक्त उत्पादन केन्द्र स्थापित कर रखे है। किसान उत्पादन गुणवत्ता के रूप में अलग पहिचान बनायी है। कम्पनी अपने उत्पाद निर्माण में आईएसओ सर्टिफाईड कच्चा माल ही काम में लिया जाता है। कम्पनी अपने उत्पाद को लेकर ग्राहक संतुष्टि के प्रति पूर्णतया जवाबदेह है और इसी कारण प्रति वर्ष अपने उत्पादों का सामान्य परीक्षण कर उसकी गुणवत्ता को परखती रहती है।
कम्पनी के प्रबंधक रविकान्त शर्मा ने बताया कि 1982 से स्थापित इस कम्पनी ने पीवीसी पाईप्स निर्माता कम्पनियों में अपनी एक विशिष्ट2 पहचान बनाई है। निर्माण के नाम अर्जित किया है। कम्पनी द्वारा जल प्रबंधन, सिंचाई, जल वितरण व सिवरेज डिस्पोजल सिस्टम में काम आने वाले विभिन्न साईजों के पाईप्स का निर्माण किया जाता है। इसके अलावा कम्पनी मोल्डेड फर्नीचर के निर्माण में भी देश की प्रमुख कम्पनी है जो अन्य कम्पनियों की तुलना में आधुनिक एवं नवीन टेªन्ड बाजार में लाने के लिए पहिचानी जाती है।
किसान कम्पनी ने देश भर में अपने मजबूत व प्रतिष्ठित डिस्ट्रिब्यूटर्स व डीलर्स के सहयोग से पूरे देश में भकिसान्य व भकिसान क्लासिक्य अपने इन दोनों ब्राण्ड के नाम से विशेष ख्याति अर्जित की है। किसान मोल्डिंग लिमिटेड के उदयपुर के डिस्ट्रीब्यूटर किरण सेल्स प्रा.लि. के निदेशक के किरणचन्द्र लसोड़ ने बताया कि 7 अगस्त को आयोजित होने वाली इस कॉन्फ्रेन्स के मुख्य अतिथि गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया होंगे। इस दौरान सेलिब्रिटी के साथ विभिन्न प्रकार के मनोरंजन कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे।