उदयपुर। सलूम्बनर थाना क्षेत्र में हो रही चोरियों व नकबजनी के मामले में पुलिस ने तीन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वृताधिकारी सलूम्बर अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व में थानाधिकारी हेरम्ब जोशी ने बताया कि नयागांव निवासी गंगाराम मीणा ने रिपेार्ट दी कि गत 1 अगस्ति की रात्रि अज्ञात बदमाश उसके मकान का ताला तोड़कर सामान व सोने का कांटा व मोबाईल चोरी कर ले गया।
इस पर जोशी के नेतृत्व मे एएसआई अब्दुल रज्जाक मय टीम साहिर अहमद, गोपाल, सुरेन्द्र, ब्रजमोहन, गणपत सिंह ने तलाश की। पूर्व में नकबजनी करने वाले संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। मुल्ज्मि लोगर पिता गांगा मीणा, लक्ष्मण पिता मोता मीणा तथा हुरजी पिता गांगा मीणा निवासी सरवणी वेण सलूम्बर को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की जिससे मुल्जिमों ने उक्त घटना करना स्वीकार किया गया। इनसे सोने की नथ, मोबाइल व अन्य सामान जब्त किए गए। थानाधिकारी सलूम्बर हेरम्ब जोशी ने बताया कि अभियुक्तों से अन्य नकबजनी के खुलासे के लिए पूछताछ की जा रही है।