चार घंटे में चौथ वसूली के एकत्र 66 हजार रुपए अतिरिक्त मिले
udaipur. मध्य प्रदेश-राजस्थान सीमा स्थित परिवहन विभाग की चौकी पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने छापा मारकर राजकोष के अतिरिक्त करीब 66 हजार रुपए अधिक बरामद किए। खास बात यह कि सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों ने निजी व्यीक्तियों को भी ड्यूटी पर रख रखा था। बताया गया कि कई दिनों से चौकियों पर अवैध वसूली की शिकायतें ब्यूरो को मिली थीं। इस पर ब्यूरो के पुलिस महानिरीक्षक टी. सी. डामोर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के नेतृत्व में एक टीम गठित की।
गोयल ने बताया कि टीम ने रविवार अलसुबह 4 बजे निम्बाहेड़ा-नीमच मध्यप्रदेश बॉर्डर स्थित परिवहन विभाग की चौकी पर छापा मारा जहां राजकीय राशि के अतिरिक्त करीब 66 हजार से अधिक अतिरिक्त राशि जब्त की। आश्चीर्य की बात यह कि यह राशि सिर्फ रात्रि 12 बजे के बाद एकत्र की हुई थी।
मतलब चौकी पर रात्रि 12 से सुबह 8 बजे तक की शिफ्ट के लोग वहां थे। मात्र 4 घंटे में 66 हजार रुपए अतिरिक्त राशि एकत्र होना यानी अनुमान लगाया जा सकता है कि वहां प्रतिदिन कितनी हेर फेर हो रही थी। यहां परिवहन विभाग के अधिकारी जगदेव यादव, पन्ना।लाल डामोर व कर्मचारी पुरुषोत्तम सेन को धर दबोचा। यही नहीं इनके द्वारा अपने स्तर पर रखे गए राजेन्द्री कुमार सिंधी, अब्दुहल सईद आदि को भी पकड़ लिया। उधर इसी प्रकार रखे गए दो निजी व्यक्ति सुरेन्द्रदसिंह चारण एवं जावेद खान तथा विभाग का चालक सुभाष तीनों फरार हो गए। बताया गया कि पास ही स्थित बड़ी दीवार को फांदकर तीनों वहां से भाग निकले और भागते हुए उनके पास पडे़ रुपए भी फेंक गए। ब्यूरो के सदस्यों ने वहां फेंके गए रुपए एकत्र किए।
हास्यास्पद बात यह कि सुबह 8 बजे शिफ्ट खत्म होने के बाद आने वाले अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी पर ही नहीं पहुंचे। वहां मौजूद ब्यूरो के अधिकारियों ने विभाग के अधिकारियों को फोन किया और चौकी संभालने को कहा। इसके बावजूद दोपहर करीब 12 बजे तक वहां कोई नहीं पहुंचा था। राजकोष को नुकसान न हो, इसलिए ब्यूरो के एएसपी गोयल ने वहां मौजूद जगदेव यादव को ही चौकी पर फौरी तौर पर ड्यूटी संभालने को कहा।