उदयपुर। बजरंग सेना मेवाड़ तथा मेवाड़ी युवा परिषद् की ओर से 30 सितम्बर को सुबह 10 बजे सेक्टर 11 स्थित श्रीराम मंदिर प्रांगण में शहर के विभिन्न गरबा मंडल के सदस्यों को पर्यावरण बचाने के उद्देश्य् से माताजी की तस्वीर भेंट की जाएगी।
संस्थापक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि गुरूवार को टाउन हॉल लिंक रोड़ स्थित कार्यालय पर संरक्षक डॉ. प्रदीप कुमावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई निर्णय लिए गए। डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि गरबा मंडलों द्वारा पीओपी की माताजी का उपयोग किया जाता है जिससे झीलों का पानी प्रदूषित होता है साथ ही उसमें रहने वाले जीव जन्तु को खतरा उत्पन्न हो जाता है। इसी को दूर करने के लिए पिछले 12 वर्ष से बजरंग सेना उदयपुर शहर के विभिन्न गरबा मंडलों को माताजी की तस्वीर भेंट कर पर्यावरण प्रेमियों का सम्मान करती है। बैठक में जिला अध्यक्ष षिव सिंह सोलंकी, डॉ. घनष्याम सिंह भीण्डर, कृष्णकांत कुमावत, सुनील कालरा, कर्णवीर सिंह राठौड़, महेन्द्र सिंह चौहान, दीपक मेनारिया, कुलदीप सिंह शक्तावत, दिनेश शर्मा, गुलाब सिंह राठौड़, हेमेन्द्र कुमावत, इन्द्रजीत सिंह चांग, सुरेश टहलरवानी, गोपाल सिंह सिसोदिया, संजय पोरवाल, उदयसिंह देवाडा आरपी सिंह आकवा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।