पूर्वाध्यक्षों एवं पूर्व सचिवों का सम्मान
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर ने आज अपना 59 वां चार्टर डे मनाया। इस अवसर पर क्लब ने 29 पूर्वाध्यक्षों एवं 16 पूर्व सचिवों का सम्मान किया। समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जितेन्द्र उपाध्याय थे।
उपाध्याय ने कहा कि रोटरी ने सेवा कार्यों में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहिचान बनायी है। अभी भी दूरदराज इलाकों के कुछ क्षेत्र ऐसे बचे रह गये जहां सेवा की बहुत आवश्यकता है। इन क्षेत्रों पर अभी तक किसी की नजर नहीं गयी है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के अनेक आइडिया कई बार रोटरी क्लब जेसी संस्थाओं से ही आते है। उपाध्याय का परिचय डॉ. प्रदीप कुमावत ने दिया।
इस अवसर पर प्रान्तपाल रमेश चौधरी ने कहा कि सभी रोटरी सदस्यों को पोलियो उन्मूलन के बाद दक्षिण-पूर्वी एशिया से निरक्षरता उन्मूलन के लिए तन-मन से जुटकर रोटरी के इस मिशन को पूर्ण करना है।
पूर्वाध्यक्ष एवं पूर्व सचिवों का हुआ सम्मान- इस अवसर पर उपाध्याय, क्लब अध्यक्ष मानिक नाहर, सचिव अनिल छाजेड़ एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप बापना ने पूर्वाध्यक्षों डॉ. केबी शर्मा, पूर्व प्रान्तपाल डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी, एचवी पालीवाल, जेएम गुप्ता, परमेश्वर धर्मावत, बीएच बाफना, पदम दुगड़, प्रान्तपाल रमेश चौधरी, महेन्द्र टाया, सुशील बांठिया, बीएल मेहता, डॉ. बीएल सिरोया, गजेन्द्र जोधावत, मानिक नाहर एवं अध्यक्ष निर्वाचित नरेन्द्र धींग को तथा पूर्व सचिवों सज्जन सेठ, दिलीप सुखाड़िया, डॉ. बीएल जैन, एनसी बंसल, दीपक सुखाड़िया, डीपी धाकड़, केपी गुप्ता, डॉ. अजय मुर्डिया, देवेन्द्र छापिया, डॉ. आनन्द स्वरूप, आरके सुखवाल, गिरीश मेहता, ओपी सहलोत, सुरेन्द्र जैन, सुभाष सिंघवी एवं वर्तमान सचिव अनिल छाजेड़ को सम्मानित किया। संचालन पदम दुगड़ ने किया।
इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने रोटरी फाउण्डेशन के हाथ मजबूत करने एवं पूर्व प्रान्तपाल डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी ने चार्टर डे की महत्ता पर प्रकाश डाला। अंत में केक काटकर समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया। प्रारम्भ में ईश वंदना कांता जोधावत ने प्रस्तुत की।