लघु नाट्य में डीपीएस ने याद किया शहीदों को
बीएन मैदान में उतरे कॉलेज छात्र-छात्राएं, हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम-2016
उदयपुर। जैसे ही अंग्रेज सरकार ने भगत सिंह को गिरफ्तार किया, चारों ओर वंदेमातरम् और इंकलाब जिन्दाबाद के नारे गूंज उठे। देशभक्ति से ओत-प्रोत यह दृश्या विद्यानिकेतन सेक्टर-4 के सभागार में उस समय बन पड़ा जब लघु नाट्य प्रस्तुति में डीपीएस के बच्चों ने जलियांवाला बाग से लेकर भगतसिंह के बलिदान तक के इतिहास को मंचित किया।
हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम उदयपुर 2016 की प्री-फेयर एक्टीविटीज के तहत गुरुवार को भी बच्चों की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। लघु नाट्य प्रतियोगिता से पहले सामूहिक लोक नृत्य प्रतियोगिता में भी राजस्थानी गीतों पर प्रस्तुतियों को देख ऐसा लगा मानो बच्चे नहीं बल्कि कोई प्रोफेशनल्स प्रस्तुतियां दे रहे हों। अतिथियों और निर्णायकों ने भी उनकी खूब हौसला अफजाई की। दूसरी ओर बीएन विश्वेविद्यालय के मैदान में इंटर कॉलेज छात्रा वर्ग की खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने अपनी फुर्ती का लोहा मनवाया तो छात्रों ने फुटबॉल और हॉकी में कुशलता दिखाई। गुरुवार को ही आलोक स्कूल से. 11 से 14 वर्ष तक की तैराकी प्रतियोगिता हुई।
स्कूली कार्यक्रमों के संयोजक सत्यप्रकाष मूंदड़ा ने बताया कि लोक नृत्य में शीर्ष दस स्थानों पर रहीं टीमों को नवम्बर में होने वाले संगम में मंच दिया जाएगा। इनमें महावीर विद्या मंदिर से. 5, हैप्पी होम सीसे स्कूल, राउमावि सीसारमा, विट्टी इंटरनेशनल स्कूल, द स्टेनवर्ड सीसे स्कूल, विवि मार्ग, मिरेंडा सीसे स्कूल से.4, श्री जैन अग्रवाल स्कूल धानमण्डी, द स्टेनवर्ड सीसे स्कूल, आयड़, महावीर विद्या मंदिर से.13, एनसीए रकमपुरा रोड, नाकोड़ा नगर शामिल हैं। लघु नाट्य प्रतियोगिता में डीपीएस उदयपुर प्रथम व द स्टेनवर्ड स्कूल आयड़ की टीम द्वितीय रही। कार्यक्रमों में मेवाड़ हाईटेक इंजीनियरिंग लिमिटेड की प्रबंध निदेशक डॉ. रीना राठौड़, सेवानिवृत्त आरएएस अधिकारी शांतिलाल नागदा विशिष्टि अतिथि रहे। संगम के अध्यक्ष विरेन्द्र डांगी ने बच्चों को चीन निर्मित उत्पादों के बहिष्का र की शपथ भी दिलाई।
कॉलेज कार्यक्रमों के संयोजक अनिल कोठारी ने बताया कि बीएन विश्वेविद्यालय मैदान में खो-खो, कबड्डी, फुटबॉल, हॉकी के मैच बीएन डीन फिजिकल भूपेन्द्र सिंह चौहान के दिशा-निर्देशन में शुरू हुए। ये मैच शुक्रवार को भी चलेंगे। इनके खो-खो व कबड्डी के सेमीफाइनल व फाइनल मैच नवम्बर में संगम के दौरान होंगे।