रोटरी क्लब उदयपुर का दीपावली स्नेह मिलन समारोह
उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर ने आज रोटरी बजाज भवन में दीपावली स्नेहमिलन समारोह के तहत रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें पुरूष, महिलाओं एवं बच्चों ने गीत,नृत्य की रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति दी।
समारोह में कार्यक्रम की शुरूआत में प्रियल बाहेती ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। तत्पश्चात विजयलक्ष्मी बसंल ने कविता पाठ हे राम तुम्हारे युग का रावण अच्छा था.. , धेर्य भाणावत ने गीत ष्धीरे-धीरे से मेरी जिन्दगी में आना..,उम्मेदसिंह एवं श्रीमती राजेन्द्र चौहान ने युगल गीत ष्झिलमिल सितारों का आंगन होगा.., बालिका आशी कावड़िया ने मंजिल जज्बात है, खोया है रास्ता, आएं-जाएं इतनी सी इन्तजा.., मीतू कावड़िया ने शायद इस जनम में मुलाकात हो न हों..,उर्वशी सिंघवी ने कभी-कभी मेरे दिल में खयाल आता है..,बालिका खुशी सिंघवी एवं ईशा सरूपरिया ने बावला मन देवा ने चला.. पर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति ने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डीपी धाकड़ ने पारम्परिक वेशभूषा पहने महिला-पुरूष एवं लाल साड़ी पहनी महिलाओं के बीच प्रतियोगिता आयोजित की विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। थाली सजाओ एवं रंगोली प्रतियोगिता भी हुई जिसमें श्वेता गुप्ता, उर्वशी गुप्ता तथा बाहेती को पुरूस्कृत किया गया। प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष मानिक नाहर ने दीपावली पर कविता पाठ कर सभी का मनोरंजन किया तथा अंत में सचिव अनिल छाजेड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।