उदयपुर। हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम के वन्देमातरम गान के दौरान फतहसागर पाल पर सुबह 9 बजे से पहले तक उन्ही वाहनों को पीपी सिंगल मोड़ से फतहसागर की ओर प्रवेश किया जा सकेगा जिनमें वाहन चालक अलग से होंगे।
अति विशिष्ट अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यहां से वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जायेगा। वाहन रानी रोड से देवाली होते हुये विद्याभवन ग्राउण्ड तथा फील्ड क्लब में पार्क होंगे। स्कूली बच्चों व गायन मे सम्मलित होने वालों का प्रवेश देवाली छोर से होगा तथा स्कूली बच्चों व गायन में आने वाले नागरिकों की बसों की पार्किंग विद्याभवन ग्राउण्ड व महाकालेश्वर मन्दिर से आगे रानी रोड पर रोड के किनारे रहेगी। कारों की पार्किंग फिल्ड क्लब में रहेगी। अति विशिष्टी अतिथियों के वाहनों की पार्किंग फतहसागर झरने से काला किवाड़ तक मोती मगरी पहाड़ी की तरफ रहेगी व नीलकण्ठ से फतहसागर झरना तक नो व्हीकल जोन रहेगा।