उदयपुर। उदयपुर जिला महिला माहेश्वरी संगठन का सत्र 2016-17 का पदस्थापना समारोह आज आरियंटल पैलेस रिसोर्ट में आयोजित किया गया। संगठन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई।
मुख्य अतिथि समाज सेवी अशेाक बाल्दी ने कहा कि जब घरेलू महिलाएं समाज के लिए सोचना प्रारम्भ कर देती है तो वह समाज निश्चित रूप से उन्नति के पथ पर अग्रसर हो जाता है। समारोह को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय माहेश्वरी महिला संगठन की राष्ठªीय कोषाध्यक्ष कौशल्या गट्टानी ने कहा कि महिलाओं को घेरलू कार्यो के साथ-साथ समय निकाल कर समाज सेवा के लिए भी समय देना चाहिये ताकि समाज से जुड़े कार्यो के बारें में जानकारी हासिल कर सकें। संगठन की ओर से उनका सम्मान किया गया। रामनारायण कोठारी के समाज के नगर सभाध्यक्ष बनने पर उनका विशेष सम्मान किया गया।
अध्यक्ष कविता बलदेवा ने बताया कि समारोह में समारोह के विशिष्टी अतिथि जानकीलाल मुन्दड़ा, डॉ. बीएल असावा, ओम जागेटिया, सावित्री सेठिया, खुबीलाल तापड़िया, मोहनलाल देवपुरा, राधेश्याम गट्टानी, राधेश्याम तोषनीवाल सहित सभी जिला सगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे। बोर्ड मेम्बर अलका दाखेड़ा, मधु हेड़ा, हेमा असावा, कला गट्टानी, शकुन्तला भण्डारी, प्रभा बोहती, शारदा सोमानी का विशेष सहयोग रहा। संचालन छवि भदादा ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष के रूप में कविता बल्दवा, जिला सचिव मंजू गांधी व कोषाध्यक्ष रेखा असावा सहित 20 बोर्ड सदस्यों ने शपथ गहण की।