एडवांसमेंट इन कम्प्यूटर, कम्युनिकेशन एंड कम्प्यूटेशल साईंस विषयक पर सेमीनार
उदयपुर। एक समय था जब रेडियो से प्रसारित हुर्ठ क्रिकेट कमेन्ट्री, समाचार सुनकर आश्चर्य होता था परन्तु वर्तमान में कम्प्युटर इंजीनियरिंग और आईटी के नवीनतम तकनीक ऐसे नमूने हर रोज प्रस्तुत हो रहे है।
ये विचार जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक कम्प्यूटर विभाग तथा कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया उदयपुर चेप्टर के संयुक्त तत्वावधान में रीसेंट एडवांसमेंट इन कम्प्यूटर, कम्युनिकेशन एंड कम्प्यूटेशल साईंस विषयक आयोजित दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार के समापन के अवसर पर कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने अध्यक्षता करते हुए व्य क्तम किए। उन्होंरने कहा कि आज स्मार्ट फोन के माध्यम से हम दुनिया के किसी भी जगह से ई-बैकिंग द्वारा सास्त कार्य कर सकते है। आज आईटी सेक्टर में भारत तेजी से बढती शक्ति के रूप में विकसित हो रहा हैं।
मुख्य वक्ता डॉ. मुनेश त्रिवेदी ने कहा कि आईटी सेक्टर में वर्तमान दौर की बात करे तो हमारे पास करने को बहुत कुछ है लेकिन हमारी प्राथमिकता ग्रामीण क्षेत्र है। निदेशक डॉ. मनीष श्रीमाली ने कहा की इनर्फोमेशन टेक्नोलॉजी वर्तमान में तेजी से उभरता क्षेत्र आज जहॉ विदेशी तकनीको के साथ साथ भारतीय वैज्ञातिक स्थानीय तौर पर विकसित करने के प्रयास किये जा रहे है। विघार्थी में आईटी क्षेत्र की अधिकाधिक रूचि बढाने के लिए जरूरी है कि प्राथमिक स्कूल क्षेत्र से आईटी को जोडा जावे। सेमीनार के प्रारंभ में निदेशक डॉ. मनीष श्रीमाली ने अतिथियों का स्वागत करते हुए दो दिवसीय सेमीनार में होने वाले विभिन्न सत्रों की जानकारी दी। संचालन डॉ. हीना खान ने किया जबकि धन्यवाद डॉ. भारत सिंह देवड़ा ने दिया। इस अवसर पर डॉ. गौरव गर्ग, डॉ. प्रदीपसिंह शक्तावत ने भी विचार व्यक्त किये। सेमीनार विभिन्न समान्तर सत्रों में 117 पेपर का वाचन किया गया।