उदयपुर। विश्व एड्स दिवस पर सापेटिया ग्राम पंचायत में तिरुपति स्कूल और कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा आम आदमी को एड्स के बारे में जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली गई।
पेसिफिक मेडिकल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित रैली को संस्थान के प्राचार्य डॉक्टर शिव कुमार मुद्गल ने कॉलेज से हरी झंडी बताकर रवाना किया। इस रैली में नर्सिग कर रहे विधार्थीओ ने भाग लिया। रैली केे दौरान सभी विधार्थीओ को शपथ दिलाई गयी की वह इस बीमारी के बारे में ज्यादा से ज्यादा व्यक्तियो को जागरूक करेगे। वही विधार्थीओ ने विष्वास दिलाया कि वह समाज के हर वर्ग को एड्स से सम्बन्धित फैली भ्रान्तिओ को दूर कर जागरूक किया जाएगा। सापेटिया में निकाली इस रैली में विधार्थीओ ने गा्रमीणों को एड्स के बचावो के सम्बन्ध में जानकारी दी साथ ही एम एस सी नर्सिंग के छात्रों द्वारा अस्पताल परिसर में विभिन्न पोस्टर के माध्यम से एड्स के बचाव के बारे में बताया गया। इस मौके पर वाईस प्रिंसिपल दिगपाल सिंह चुंडावत, सह प्राध्यापक हरीश कुमावत, हरिबाला पालीवाल, प्राध्यापक संजय नागदा, रश्मि राज, पंकज सिंह, चंदा सोनी एवं अंकिता रिचर्ड मौजूद रहे।