प्रतिवर्ष जरूरतमंद बच्चों की लिए स्कॉलरशिप शुरू करने की घोषणा
उदयपुर। सेन्टपॉल्स सीनियर सेकण्डरी स्कूल के 1992 बैच के एल्यूमिनाई छात्रों ने आज 25 वर्ष पूर्ण होने पर रंगारंग कार्यक्रम सहित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम हुए।
एल्यूमिनाई छात्र राहुल भटनागर ने बताया कि इस एल्यूमिनाई कार्यक्रम में देश विदेश के विभिन्न छात्रों ने एक-दूसरे के गले मिलकर अपने अनुभव बांटे। 25 वर्षो के अन्तराल में पुनः मिले छात्रों के चेहरांे पर अपार खुशी झलक रही थी। सभी छात्र अपने परिवार सहित इस कार्यक्रम उपस्थित हुए। सभी ने एक-दूसरे से अपने परिवार का परिचय कराया।
आज प्रातः विद्यालय में असेम्बली आयोजित की गई। जिसमें एल्यूमिनाई छात्रों ने अपने अनुभव साझा किये कि किस प्रकार स्कूल से निकल कर वे इस मुकाम तक पंहुचे। देश के विभिन्न स्थानों के अलावा अमेरीका, लंदन, आस्ट्रेलिया, दुबई में उच्च पदों पर कार्यरत 12 छात्र आज इस एल्यूमिनाई कार्यक्रम में पंहुचे।
विद्यालय में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें रस्साकस्सी, क्रिकेट, फुटबॉल, 100 मीटर दौड़ के साथ-साथ सभी छात्रों ने मार्चपास्ट में भाग लिया। सभी छात्रों ने मिलकर अगले वर्ष से सेन्टपॉल्स स्कूल के जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए सालाना सकॅलरशिप भी शुरू की जाएगी। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य फादर जॉर्ज वीजे ने भी समारोह को संबोधित किया।