उदयपुर। भुवाणा रोड़ स्थित देवेन्द्र धाम में आज देवेन्द्र नर्सरी स्कूल के नन्हें-नन्हें बच्चों ने गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष में विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे कर समारोह को रंगारंग बना दिया।
स्कूल की निदेशिका डॉ. सुधा भण्डारी ने बताया कि नन्हें-नन्हें बच्चों ने समाज सेवक, सिपाही, अध्यापक, टेलर, कुम्हार, डाक्टर, किसान, कारपेन्टर के विविध रूप धर कर उनका प्रदर्शन किया। विद्यालय की ओर से आयोजित कठपुतली के नृत्य कार्यक्रम का भी आनन्द लिया। देशभक्ति गीतों पर कठपुतली के नृत्य देखकर बालक आनन्दित हो गये। इस अवसर पर मोनिका, अंजू, रंजना, प्रियंका आदि ने सहयोग दिया।
नन्हें बालकों ने धरे-नाना रूप : हिरणमगरी से 4 स्थित शेमरॉक स्प्लाश प्ले स्कूल के नन्हें-नन्हें बालकों ने आज गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर विद्यालय परिसर में धूमधमा से मनाये गये समारोह में नाना रूप धर कर पुरानी यादें ताजा करा दी।
द यूनिवर्सल स्कूल : फतेहपुरा में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मुख्य अतिथि रोटरी मेवाड़ अध्यक्ष संदीप सिंघटवाड़िया ने तिरंगे गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्राचार्या साक्षी ने बताया कार्यक्रम में, ये देश है वीर जवानों का, गाने पर पूरे स्कूल के बच्चे झूम उठे। कई राष्ट्रगीतों पर बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी। नृत्य-नाटिका में बॉर्डर पर लड़ाई के दृश्य को दिखलाया तो सभी देखने वालों की आँखें भर आयी। अंत में वंदे-मातरम् के साथ धन्यवाद शमशाद खान ने दिया।