चोरी/नकबजनी की वारदातों का खुलासा
उदयपुर। हिरणमगरी थाना क्षेत्र में चोरी और नकबजनी के मामले में तीन बाल अपचारियों को डिटेन किया गया है। इन्हों्ने कई वारदातें करना स्वीकार किया है।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशानुसार विशेष अभियान में एएसपी सुधीर जोशी व डिप्टी पूर्व भगवत सिंह हिंगड़ के निर्देशन व थानाधिकारी संजीव स्वामी के नेतृत्व में टीम ने जानकारी की। इस दौरान आजादनगर निवासी कुछ बच्चोंक के मौज शौक से घूमने तथा महंगे शौक करने की जानकारी मिली।
पुलिस ने इन पर नजर रखी और थाने लाकर पूछताछ की जिस पर परिजनों की उपस्थिति में इन्होंनने कई वारदातें करना मंजूर किया। सेक्टर 4 ज्ञान नगर स्थित सीमा संजय अग्रवाल के मकान में छत पर चढ़कर दिन दहाड़े सोने की चैन, टोप्स, सोने की अंगूठी, चांदी का कन्दोरा, चांदी के सिक्के व कम्बल की चोरी, एकलिंग कॉलोनी सेक्टर 3 स्थित जयेश सोनी के मकान में पीछे के दरवाजे का ताला तोड़ कर सोने का कड़ा, सोने की अंगूठी, सोने की चेन और दो चांदी की अंगुठी, एक चांदी का कडा, चांदी की पायल दो जोडी, एक चांदी जैसी धातु का गले का सेट, एक म्युजिक सिस्टम की चोरी की।
इनके अलावा तीनों द्वारा छोटी-मोटी चोरीयां करना, घरों के बाहर रखा छोटा-मोटा सामान चुरा लेना, नल- टोंटिया खोल कर ले जाना बताया। बाल अपचारियों से सोने -चांदी के जेवरात व अन्य चुराया सामान घरों से बरामद कर लिया गया है एवं चुराये गये रूपये मौज शौक में खर्च कर देना बताया। तीनों बाल अपचारी सूने मकानों की रेकी करते एवं रोजाना आफिस जाने वाले परिवारों (पति-पत्नी नौकरी) के सूने घर में दिन के समय मौका देखकर घर में घुस जाते व ताला तोडकर महंगे जेवरात व घरेलू सामान चुरा लेते। चुराये गये माल को आपस में बांट कर अपने – अपने घर पर ले जाकर छिपा देते थे व चोरी के समय जो नकद रूपया मिल जाता उसे शौक मौज पूरे करने में खर्च कर देते थे। वारदात का खुलासा करने वाली टीम में थानाधिकारी संजीव स्वामी, एसआइ्र नागेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेेबल विक्रमसिंह, कांस्टेचबल राजेन्द्र सिंह, उपेन्द्र सिंह, राकेश विश्नोरई, फिरोज खान शामिल रहे।