उदयपुर। श्रीमाली समाज के संस्कार भवन में समाज की प्रतिभाओं के सम्मान समारोह के भव्य कार्यक्रम के दौरान श्रीमाली समाज की डिजीटल डायरेक्ट्री-वेबसाइट का सुभारंभ किया गया।
वेबसाइट की संयोजक ज्योति श्रीमाली ने सभा को बताया की विप्र बंधु परियोजना के तहत श्रीमाली ब्राह्मण समाज की एक वेबसाइट का सृजन किया गया है। वेबसाइट की उन्नत प्रणाली के माध्यम से हम समस्त श्रीमाली जनों के आपसी रिश्तों को सरलता से प्रकट करने की कोशिश एवं संपूर्ण वंशावली को डिजिटल रूप में दर्ज करने का प्रयास कर रहे हैं। इसमें दर्ज पुख़्ता जानकारी एवं सूचनाओं के माध्यम से अनेक सांख्यिकीय परिणाम प्राप्त किए जा सकते है, जिनका समाज की बेहतरी के लिए उपयोग किया जा सकता है ।
वेबसाइट के माध्यम से समस्त श्रीमाली बंधु विवाह योग्य युवक-युवतियों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं किसी भी श्रीमाली जन के बारे में जानकारी को खोज सकते हैं और उनसे संपर्क कर सकते हैं। मुख्य अतिथि रविन्द्र श्रीमाली, अध्यक्ष डॉ. मोहन श्रीमाली, विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र ओझा एवं ललित श्रीमाली ने वेबसाइट निर्माण की सराहना की एवं अनेक महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये।