सरकारी सहित निजी स्तीरों पर भी हुए योगाभ्याास
उदयपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन बुधवार को बड़ी धूमधाम से हुआ। ग्रामीण परिवेश से लेकर शहरों तक आबाल वृद्ध योग के रंग में रंगा हुआ दिखा। वहीं आसमानी बौछारों ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया। जिला स्तरीय समारोह महाराणा भूपाल स्टेडियम पर बुधवार सुबह 6.30 बजे से गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के मुख्य अतिथ्य में आयोजित हुआ।
अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल : डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि इस अवसर पर योग दिवस के अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकॉल के आधार पर योगाभ्यास योग प्रशिक्षक शुभा सुराना एवं मुख्य योगाचार्य संजय दीक्षित के नेतृत्व में डॉ.राजीव भट्ट, अशोक जैन आदि ने चार अलग-अलग मंचों से अभ्यास करवाया।
योग दिवस पर विविध कार्यक्रम : एम स्क्वायर प्रोडक्शन कम्पनी द्वारा सौ फीट रोड़ स्थित रॉयल ताज ग्रीन्स में साढ़े सात से दस बजे तक योगा के साथ-साथ बच्चों के लिए विधि कार्यक्रम आयोजित किये गए। एम स्क्वायर के मुकेश माधवानी ने बताया कि योग गुरू द्वारा योग करा कर योग के बारें में बताया। साथ ही बच्चों के लिए आयोजित कार्यक्रमों में बच्चों ने चम्मच रेस, मगरमच्छ दौड़, सक रेस एवं विभिन्न प्रकार के खेल का जमकर आनन्द लिया।
पेसिफिक विश्वविद्यालय में योग दिवस : पेसिफिक विश्वविद्यालय में स्थित पेसिफिक योग सेन्टर के सभागार में योगाचार्य डॉ. गुनीत मोंगा के सानिध्य में पेसिफिक विश्वविद्यालय के लगभग 120 प्राध्यापकों ने योगाभ्यास किया। प्रारम्भ में योग प्रार्थना के साथ ध्यान व विभिन्न आसन जैसे सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, सिंहासन, धनुरासन, शवासन आदि आसन कराये गये। कार्यक्रम के अंत में प्रो. महिमा बिरला ने सभी प्राध्यापकों को योग के प्रति जागृत होने एंव नियमित योगाभ्यास की सलाह के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पेसिफिक विश्वविद्यालय के सचिव राहुल अग्रवाल व विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीपी शर्मा व कुलसचिव शरद कोठारी उपस्थित थे।
तेरापंथी सभा का महाप्रज्ञ विहार में योग : योग की संस्कृति प्राचीनतम संस्कृतियों में से एक है। योग हमारे जीवन में संतुलन स्थापित करता है। तनाव से मुक्ति दिलाता है। चेतना का उर्ध्वारोहण करता है। योग के प्रति जागरूकता का सन्देश जीवनगत होता है। ये विचार शासन श्री मुनि सुखलाल ने महाप्रज्ञ विहार में आयोजित योग कार्यक्रम में प्रकट किये। मुनि मोहजीत कुमार ने प्रेक्षा गीत एवं मंगल भावना प्रस्तुत की। मुनि पृथ्वीराज ने विचार प्रकट किये।
एक हजार बच्चों ने किया योग : द यूनिवर्सल फतेहपुरा स्थित स्कूल में करीब 1000 बच्चों ने योग कर इस विशेष दिवस को संकल्प के रूप में मनाया। मुख्य अतिथि रोटरी मेवाड़ के अध्यक्ष संदीप सिंघटवाड़िया थे। सिंघटवाड़िया ने बताया कि योग बच्चों से लेकर वृद्ध तक को मानसिक शान्ति प्रदान करता है और इसी कारण मनुष्य दीर्घायु प्राप्त करता है।
स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क : स्वयंसेवी संस्था इम्पेट्स द्वारा रायन इन्टरनेशनल स्कूल में योग दिवस मनाया गया। इसमें सैकड़ों बच्चों ने योग कर अपने शरीर को स्वस्थ रखने के बारें में जानकारी प्राप्त की। योग प्रशिक्षक रति सुनील एवं डॉ. अलका ने बच्चों को कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। इम्पेट्स की अध्यक्ष मंजू लक्ष्मी ने संचालन किया।
एमपीयूएटी : कुलपति प्रो. उमा शंकर शर्मा, कार्यक्रम की संयोजक एवं छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. सुमन सिंह, डॅा. एस.एस. राठोड, डॅा. आई. जे. माथुर, डॅा. ओ. पी शर्मा, डॉ. शशि जैन, डॉ. एल के मुर्ड़िया, डॉ. एस के कोठारी, विशेषाधिकारी डॉ. सुभाष भार्गव ने द्वीप प्रज्वलित कर योग पर आधारित चित्र प्रदर्शनी एवं योग शिविर का शुभारम्भ किया। योग प्रशिक्षक डॉ. गुनीत भार्गव व बीना भाटी ने विभिन्नो योग क्रियां करवाई।
बीएसएनएल : भारत संचार निगम लिमिटेड के सेक्ट्र 4 स्थित कार्यालय में सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने प्रधान महाप्रबंधक जेसी मेनारिया के नेतृत्व में योगाभ्यास किया। धरम सिंह गहलोत, उपमहाप्रबंधक वित्त एवं उपमहाप्रबंधक योजना डीके पालीवाल, पी. नंदा, अरूण निगम एवं सभी कर्मचारी/अधिकारी मौजूद थे।