उदयपुर। जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह महाराणा भूपाल स्टे।डियम में हुआ। गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने ध्वजारोहण किया। एडीएम प्रशासन ने राज्य पाल के संदेश का पत्रवाचन किया।
लायन्स क्लब एलीट : लायन्स क्लब एलीट ने देबारी में खोखरा फला गांव में राजकीय विद्यालय के बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया। क्लब अध्यक्ष प्रसून भारद्वाज ने बताया कि इस अवसर पर क्लब ने 40 बच्चों को स्टेशनरी,पेन,पेन्सिल, मिठाई वितरित की। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष प्रसून भारद्वाज सचिव अभिषेक जैन, चिराग मेहता, प्रकाश सिंह राठौड़, पंकज भारद्वाज, नितिन शुक्ला, अशोक चौधरी और रिद्धिमा मेहता एवं त्रुशा जैन मौजद थे।
एश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन : ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ एज्यूकेशन की ओर से संस्थान परिसर में मुख्य अतिथि रोटरी क्लब मींरा की अध्यक्षा ममता धुपिया ने ध्वजारोहण किया। प्राचार्य दरियावसिंह चुण्डावत ने बताया कि समारोह में कॉलेज के विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। मनीषा टांक द्वारा नृत्य प्रस्तुति दी गई। पंकज गर्ग एकल नृत्य गीत की प्रस्तुति दी। दीपक वैरागी एंव शुभम सोनी ने समूह गीत गा कर भारत माता का वंदन किया। धन्यवाद डॉ. शशि माथुर ने ज्ञापित किया।
इनरव्हील क्लब : इनरव्हील क्लब उदयपुर की ओर से क्लब अध्यक्षा शीला तलसेरा ने सुन्दरवास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर क्लब सचिव देविका सिंघवी,इन्द्रा मुर्डिया,आशा खथुरिया, नीना मारू सहित अनेक सदस्याएं उपस्थित थी।
उदयपुर पर्यावरण समिति : उदयपुर पर्यावरण समिति हिरणमगरी से. 5 की ओर से वसन्तविहार पार्क में समिति अध्यक्ष सुशील बांठिया ने करीब 250 लोगों की उपस्थिति की बीच ध्वजारोहण किया।
लेकसिटी मॉल : स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयड़ स्थित लेकसिटी मॉल में मां तुझे सलाम-एक शाम देशभक्तों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों युवक-युवतियों ने भाग लेकर शहीदो ंको श्रद्धांजलि दी तथा देशभक्ति के गीत गाये। मॉल के प्रबंधक राहुल शर्मा ने बताया कि एम स्क्वॉयर प्रोडक्शन एंड इवेंट तथा लेकसिटी मॉल के साझे में हुए इस कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों पर बैण्ड, लाइफ फॉर अनप्लग्ड परफॉरमेंस के साथ-साथ नए एवं नन्हें कलाकारों ने अपनी यादगार प्रस्तुतियां दी। आयोजन के जैमिक पंचाल ने बताया कि सोनी टीवी फेम हिरेन जोटवानी ने भाग लेकर कार्यक्रम को गरिमामय बना दिया। कार्यक्रम का संचालन दीप शर्मा एवं वैभव ने किया।