उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर ने आलोक स्कूल संस्थान के सेवा प्रकोष्ठ एवं इन्टरेक्ट क्लब आलोक के साथ मिलकर स्पन्दन कार्यक्रम के तहत निकटवर्ती गांव नया गुड़ा के राजकीय उत्कृष्ट उच्च प्राथमिक विद्यालय के 100 स्कूली विद्यार्थियों को कम्बलें प्रदान की।
क्लब डॉ. नरेन्द्र कुमार धींग ने बताया कि क्लब ने आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत के साथ मिलकर क्षेत्र के निर्धन बच्चों को कम्बलें वितरीत की ताकि सर्दी से राहत पा सकें। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि आलोक स्कूल ने हमेशा से ही शिक्षा के साथ-साथ समाज सेवा क्षेत्र में निर्धन एवं असहाय बच्चों के उत्थान का ध्यान रखा है और उसी श्रृंखला में स्पन्दन कार्यक्रम के तहत आज बच्चों को कम्बलें प्रदान की गई। इस अवसर पर अध्यक्ष निर्वाचित ओ.पी.सहलोत सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।