उदयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का 84 वाँ अधिवेषन नई दिल्ली में 17 व 18 मार्च को हुआ । कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने इस अधिवेषन में नया प्रयोग करते हुए मंच पर चर्चा का नया कार्यक्रम शुरु किया जिसमें देष के प्रमुख नेतागण पार्टी के एजेण्डे पर चर्चा करते हुए अधिवेषन में संबोधित किया।
इस अधिवेषन में चर्चा कार्यक्रम के संयोजक सेम पित्रोदा थे । दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेषन में उदयपुर संभाग से सिर्फ पूर्व सांसद एवं ए.आई.सी.सी. सदस्य रघुवीर सिंह मीणा ने चर्चा में भाग लिया। मीणा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सभी सदस्य, देष सभी राज्यों से आये पीसीसी डेलीगेट के समक्ष चर्चा में हिस्सा लिया। चर्चा में का विषय “साझा संघर्ष साझा भविष्य” में मीणा ने समाज के सभी वर्ग को मजबूत करने की बात कहते हुए एक उज्जवल भविष्य मिले इस हेतु साझी जिम्मेदारियों के निर्वाह के संघर्ष की बात कही । साथ ही बताया कि समाज के साथ सरकारों को भी प्रयास करना पड़ेगा एवंज न कल्याणकारी योजनाओं को बढ़ावा देना होगा । कांग्रेस पार्टी की नीति जन कल्याणकारी योजना बनाने की रही है। कांग्रेस ने सभी वर्गों को मजबूत करने का प्रयास किया है। समाज को चिकित्सा, षिक्षा, सामाजिक योजनाए , सूचना का अधिकार, वन अधिकार, षिक्षा का अधिकार कानून, नरेगा, राजस्थान में मुक्त दवा योजना आदि से समाज में व्याप्त अमीर गरीबी के खाई को पाटने का प्रयास किया। कांग्रेस पार्टी समाज के सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने में विष्वास करती है । किसानों को भी आर्थिक रुप से सुदृढ़ करना होगा। उक्त चर्चा में पूर्व विदेषमंत्री सलमान खुर्षीद, पूर्व केन्द्रिय मंत्री शैलजा सहित अन्य कांग्रेसजनों ने भाग लिया। संचालन पूर्व केन्द्रिय मंत्री सलमान खुर्षीद ने किया। चर्चा समाप्ति पर राहुल गांधी, सोनिया गांधी सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने मीणा का उत्साहवर्धन किया ।