तेजनक्श हेल्थकेयर लिमिटेड
मुंबई। देश की अग्रणी हेल्थकेयर कंपनियों में से एक तेजनक्ष हेल्थकेयर लिमिटेड ने 31 मार्च, 2018 को समाप्त पहली तिमाही के लिए अपने वित्तीय परिणाम घोषित किए हैं।
कंपनी के प्रबंध निदेशक आशीष रवांडले पाटिल ने कहा कि चैथी तिमाही और पूरे वर्ष के लिए संख्याओं के अच्छे आंकड़ों की घोषणा करते हुए हमें काफी प्रसन्नता है। हमने अपने राजस्व को लगभग दोगुना कर दिया है और वित्त वर्ष 18 के लिए हमारे मुनाफे में अच्छी वृद्धि दर हासिल की है। कोपरखैरेन एवं सिओन में हमारे अधिग्रहित अस्पताल अच्छी तरह से प्रगति कर रहे हैं और वर्तमान में हम लीज मॉडल के तहत अधिक अस्पतालों को प्राप्त करके अधिक बैड जोड़ने के बारे में विचार कर रहे हैं।
वित्त वर्ष 18 परिणाम: वित्त वर्ष 17 में 7.47 करोड़ रुपये के मुकाबले 14.84 करोड़ रुपये का राजस्व रहा, जो कि 98.67 प्रतिषत की वृद्धि दर्ज की गई। वित्त वर्ष 17 में 3.19 करोड़ रुपये के मुकाबले 5.15 करोड़ रुपये का जो कि सालाना आधार पर 61.44 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। न वित्त वर्ष 17 में 1.91 करोड़ रुपये के मुकाबले 3.22 करोड़ रुपये का लाभ टैक्स देने के बाद रहा, जिसमें कि सालाना आधार पर 68.59 प्रतिषत की वृद्धि दर्ज की गई।