उदयपुर। श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ एवं आचार्य शिवमुनि चातुर्मास आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में आत्मज्ञानी आचार्य डाॅ. शिवमुनि के सानिध्य में चातुर्मास के तहत प्रारम्भ होने वाले विभिन्न प्रकार के आत्म ध्यान साधना शिविर 29 जुलाई से आरम्भ होंगे।
इसमें भाग लेने के लिये पंजीकरण प्रारम्भ कर दिये गये है। चातुर्मास के मुख्य संयोजक विरेन्द्र डंागी ने बताया कि आत्म ध्यान साधना की शुरूआत 29 जुलाई से होगी और वे 1 अगस्त 15 व 31 अगस्त को आयोजित होंगे। इसके अलावा दो दिवसीय आत्म ध्यान साधना शिविर 18 व 19 अगस्त को, 1 व 2 अक्टूबर को, चार दिवसीय आत्म ध्यान साधना शिविर 2 से 5 अगस्त,1 से 4 सितम्बर,11 से 14 अक्टूबर तक, सप्त दिवसीय आत्म ध्यान साधना शिविर 19 से 25 सितम्बर आयोजित होगें। इन सात दिवसीय शिविर में ही वे ही साधक भाग ले सकेंगंे जिन्होेंने कम से कम एक बार 4 दिवसीय गम्भीर शिविर में भाग लिया हो।
श्री वर्द्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष ओंकारसिंह सिरोया ने बताया कि 10 से 20 नवम्बर तक 11 दिवसीय आत्मध्यान साधना आवासीय शिविर आयोजित किया जायेगा जिसमें सिर्फ पुराने साधक और कम से कम एक बार 7 दिवसीय गम्भीर शिविर कर चुके हो। शिविरों का समय प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि शिविर मंे भाग लेने के लिये आत्मध्यान साधना समिति के रमेशकुमार बोकड़िया व नरेन्द्र्र कुमार सेठिया से सम्पर्क कर सकते हैं।