उदयपुर। सुखाडिया विश्वमविद्यालय के कुलपति प्रो इन्द्र वर्द्धन त्रिवेदी ने गुरुवार को परीक्षा में उड़नदस्ते के साथ निरीक्षण करते हुए राजकीय महाविद्यालय बांसवाडा में एक छात्रा को नकल करते हुए पकड़ा।
पिछले पखवाडे शुरु हुई परीक्षाओं के दौरान कुलपति स्वतयं उडनदस्तेस के सदस्य के तौर पर कई कालेजों का निरीक्षण कर रहे है। इसी क्रम में वे गुरुवार को सलूम्बर, पालोदा ओर परतापुर कालजों का निरीक्षण करते हुए बांसवाडा कालेज पहुंचे। कालेज में समाजशास्त्र् की परीक्षा दे रही द्वितीय वर्ष की एक छात्रा नकल कर रही थी। कुलपकति ने छात्रा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर परीक्षा विभाग को नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए लिख दिया है। पहली बार किसी कुलपति ने उडनदस्ते के सदस्यर के तौर पर किसी विद्यार्थी को नकल करते हुए पकडा। उडनदस्ते में डॉ. अशोक नागर और डॉ. पूरणमल यादव शामिल थे।